बलिया से आज होगा उज्जवला योजना का आगाज

बलिया से आज होगा उज्जवला योजना का आगाज
Share:

नई दिल्ली : आज यानि रविवार को मजदुर दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के बलिया से महत्वाकांशी उज्जवला योजना की शुरुआत करने जा रहे है. बता दे कि इस योजना के तहत 5 करोड़ से अभी अधिक गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाना है. गौरतलब है कि मोदी के लिए बलिया को हमेशा से ही भागयशाली माना गया है और इस नए अभियान को भी मोदी का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार अभि‍यान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है.

इस मामले में कुछ लोगो का यह भी मानना है कि मोदी के द्वारा राजनीती को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष बलिया का चुनाव किया गया है. इस दौरान ही यह भी सुनने में आया है कि नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा भी करने वाले है. यहाँ ई-रिक्शा के साथ सोलर बोट के वितरण का काम भी किया जाना है.

बताया जा रहा है कि इसका मुख्य उद्देश्य गंगा नदी में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को स्थिर करना है. बताया जाता है कि मोदी के लिए बलिया को खाद माना जाता है क्योकि सितम्बर 2001 के दौरान भी नरेंद्र मोदी ने बलिया का दौरा किया था. और इसके केवल एक हफ्ते के बाद ही वे अप्रत्याशित रूप से गुजरात के मुख्यमंत्री बन गए. इसके बाद वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान का समापन भी यही हुआ और इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद प्राप्त हुआ. इसके चलते ही इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -