VVIP कल्चर को दरकिनार कर सामान्य ट्रैफ़िक के बीच एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी

VVIP कल्चर को दरकिनार कर सामान्य ट्रैफ़िक के बीच एयरपोर्ट पहुंचे PM मोदी
Share:

नई दिल्ली : VVIP कल्चर को दरकिनार कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामान्य ट्रैफिक में लोककल्याण मार्ग से लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. यहाँ उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की आगवानी की. दिल्ली एयरपोर्ट जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला लोक कल्याण मार्ग से दिल्ली एयरपोर्ट तक नॉर्मल ट्रैफिक में ही गया. इस दौरान उस रूट पर पर किसी तरह के प्रतिबंध नहीं लगाए गए थे.

आम तौर पर प्रधानमंत्री जब अपने काफिले के साथ बाहर निकलते हैं तो उनकी सुरक्षा बेहद कड़ी रहती है, जिस रूट से उन्हें गुजरना होता है वहां 10 मिनट पहले ट्रैफिक को रोक दिया जाता है. बता दे कि शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर आई है. शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई अहम समझौते होने की उम्मीद है.

इस दौरान सबकी नजरे ‘तीस्ता जल-बंटवारा समझौते’ पर रहेगी. हालाँकि इस समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना कम है. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी इस पक्ष में नजर नहीं आ रही है. बहरहाल इसके अलावा शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान कम से कम 25 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.

GST बिल को मनमोहन सिंह ने बताया गेम चेंजर

क्या पीएम मोदी ने योगी को सीएम बनांना पहले ही तय कर लिया था ?

21वीं सदी में झारखंड को विश्व से जोड़ेगी गंगा नदी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -