नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने गुरुवार को एक न्यूज़ एजेंसी को साक्षात्कार दिया। इस दौरान नरेंद्र तोमर ने कहा कि किसानों के फायदे के लिए एक के बाद एक कई कदम उठाए गए, किन्तु इन सबके बाद भी जब तक कानूनों में बदलाव नहीं होता तब तक किसान के संबंध में हम जो उन्नति का सोच रहे थे वो संभव नहीं थी। इसलिए भारत सरकार ने दो आर्डिनेंस तैयार किए, जिनको अब जारी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) बिल, 2020 और दूसरा कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार बिल, 2020। ये दोनों बिल निश्चित रूप से, किसान को जो APMC की जंजीरों में बंधा हुआ था उससे आजाद करने वाले हैं। मैं किसानों को कहना चाहता हूं कि इनको कार्यान्वित होने दीजिए निश्चित तौर पर आपके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा। हमारा जो अधिनियम है वो किसान को मंडी के बाहर किसी भी जगह से किसी भी जगह पर अपनी मर्जी के भाव पर अपना उत्पाद बेचने की आज़ादी देता है।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं पंजाब मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि आपने चुनाव के समय अपने मैनिफेस्टो में क्यों कहा था कि आप APMC अधिनियम को बदल देंगे, टैक्स को समाप्त कर देंगे और अंतरराज्यीय व्यापार को बढ़ावा देंगे। कांग्रेस अपने नेशनल मैनिफेस्टो में भी ये बात रखती है और राज्य घोषणापत्र में भी। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता चाहे वो केंद्र का हो या राज्य का हो उसे पहले ये बोलना चाहिए कि हमने जो ऐलान अपने घोषणापत्र में किया था, अब हम उससे पलट रहे हैं तो मैं उनकी बहस सुनने को तैयार हूं। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व बौना हो चुका है, कांग्रेस में जो अच्छे लोग हैं उनकी पूंछ ख़त्म हो गई है। जिन लोगों के हाथ में पार्टी का नेतृत्व है उनकी कोई हैसियत देश में बची नहीं है।
भाजपा पर जमकर बरसे कमलनाथ, बताया सुशांत केस में क्यों आ रहे नए ट्विस्ट
वायु प्रदूषण से बढ़ जाता है कोरोना संक्रमण का खतरा - सुशिल मोदी
बिहार के पूर्व GDP गुप्तेश्वर पांडेय का दावा- कहीं से भी चुनाव लड़कर जीत सकता हूँ