इंदौर: कमलनाथ पर बरसे नरोत्तम मिश्रा, कहा- 'अपना स्वास्थ्य संभाले'

इंदौर: कमलनाथ पर बरसे नरोत्तम मिश्रा, कहा- 'अपना स्वास्थ्य संभाले'
Share:

इंदौर: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अब इंदौर के प्रभारी मंत्री बन चुके हैं। बीते दिनों ही वह इंदौर आए थे और इंदौर में उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर करारा हमला किया। तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'कोरोना काल और कमलनाथ के कार्यकाल के समय एक जैसा कोई काम नही हुआ।' आप सभी को बता दें कि पत्रकार वार्ता के दौरान नरोत्तम मिश्रा गुस्से में नजर आए और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को घेरते हुए कहा, 'कमलनाथ अपना स्वास्थ्य संभाले। हमने प्रदेश में प्रतिदिन 70 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट करने का तय किया, प्रदेश में कोरोना लगभग समाप्ति की और है।'

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, 'जहां महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण काबू में आता जा रहा है, वहीं अब इन लहरों से भी ज्‍यादा खतरनाक कोरोना की तीसरी लहर की चिंता सताने लगी है, तीसरी लहर में निपटने के लिए महिलाओं बच्चों के लिए 1500 से अधिक बिस्तर अलग से तैयार किए जा रहे है।' जी दरअसल इंदौर आकर नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना की तीसरी लहर के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया और वह उससे संतुष्ट भी नजर आए। वहीँ इस दौरान उन्होंने कहा- ''कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की हमारी पूरी तैयारी है। हमने 10 हजार से ज्यादा बेड की व्यवस्था कर ली है।''

इसी बीच प्रभारी मंत्री ने इंदौरियों को कुछ सौगातें भी दी। जी दरअसल उन्होंने बंगाली फ्लाईओवर को स्व। माधवराव सिंधिया सेतु के नाम पर रखने की बात कही, इसके अलावा उन्होंने एमवाय अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की भी घोषणा की।

कमलनाथ के नेतृत्व में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे: जीतू पटवारी

राज्यपाल से मिले CM शिवराज सिंह चौहान

फ्रेशर्स के लिए TCS में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, 40 हजार युवाओं की होगी नियुक्ति

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -