'हमें थोड़ा कोरोना के साथ भी रहने की मानसिकता बनानी चाहिए': गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

'हमें थोड़ा कोरोना के साथ भी रहने की मानसिकता बनानी चाहिए': गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण पर लगातार नियंत्रण बना हुआ है। यहाँ कोरोना के मरीज अब मुश्किल से मिल रहे हैं। जी हाँ, हालाँकि मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां बढ़ रहीं हैं। आज मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण पर चर्चा करते हुए राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'हमें थोड़ा कोरोना के साथ भी रहने की मानसिकता बनानी चाहिए। जैसे हम मलेरिया, डेंगू या इस तरह की जो बीमारियां, वायरल बुखार आ जाता है, जुखाम होता है, खांसी होती है। क्योंकि हम यदि इससे डरने की कोशिश करेंगे तो ये हमारे लिये ज्यादा घातक हो जाएगा।'

एक मशहूर वेबसाइट से बातचीत में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने राज्य में कोरोना रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 नए रोगी मामले समाने आए हैं। वहीं इस अवधि में राज्य में 12 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।' इसी के साथ उन्होंने कहा, 'मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट 0.02% है। वहीं राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 98.6% है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 52,026 सैंपल की जांच की गई है।'

आप सभी को बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बीते 2 दिनों से एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है हालाँकि यहाँ डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। वहीं ग्वालियर में डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। आपको बता दें कि अब देशभर में कई लोगों को वैक्सीन लग जाने से भी कोरोना के खतरे में कमी आई है।

लखीमपुर हिंसा: यूपी पुलिस ने 4 और आरोपितों को पकड़ा, अब तक कुल 10 गिरफ्तार

20 से 23 अक्टूबर तक होगी इंडिया स्किल्स 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता, मुख्य अतिथि होगी उपमुख्यमंत्री

MP: 89 आदिवासी ब्लॉकों में लागू होगी 'राशन आपके द्वार' योजना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -