मध्यप्रदेश में संक्रमण दर 1% से नीचे और रिकवरी रेट 97.8% हो गई है: नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश में संक्रमण दर 1% से नीचे और रिकवरी रेट 97.8% हो गई है: नरोत्तम मिश्रा
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर अब कम होने लगा है. ऐसे में राजनैतिक जगत से कई मंत्रियों के बयान सामने आते रहे हैं और अब भी आ रहे हैं. अब हाल ही में अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नया बयान सामने आया है इसमें वह कई मुद्दों को लेकर बोले है।

आप सुन सकते हैं मीडिया के समक्ष बयान देते हुए प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर कहा कि, ''प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण की स्थिति में है। पिछले 24 घंटे में 1780 मरीज स्वस्थ हुए जबकि नए केस 571 आए हैं। प्रदेश में संक्रमण दर 1% से नीचे और रिकवरी रेट 97.8% हो गई है। प्रदेश में एक्टिव केस घटकर अब 8860 रह गए हैं।''

इसी के साथ आगे उन्होंने सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज सिंह से जुड़ी खबर वायरल होने पर कहा कि, ''मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार और संगठन को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही सभी तरह की खबरें पूरी तरह निराधार,भ्रामक और असत्य हैं । भाजपा शिवराज सिंह चौहान जी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा जी के नेतृत्व में संगठित और एकजुट है। शिवराज जी प्रदेश के मुख्यमंत्री थे,मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहेंगे।''

इसी के साथ नरोत्तम मिश्रा ने पुलिसकर्मियों के टीकाकरण को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि, ''कोरोना महामारी में दिनरात ड्यूटी निभाने के बावजूद प्रदेश में अधिकांश पुलिस जवानों का टीकाकरण हो चुका है। प्रदेश गृह विभाग बाकी रह गए पुलिसकर्मियों के टीकाकरण के आदेश भी जारी करेगा। जिस जवान को वैक्सीन नहीं लगी है, उसे फील्ड पर नहीं उतारेंगे।''

मुलायम सिंह ने लगवाया टीका, बेटे अखिलेश ने कहा था- नहीं लगवाउँगा भाजपा की कोरोना वैक्सीन

बच्चों के लिए कितनी घातक रहेगी कोरोना की तीसरी लहर ? AIIMS के डॉक्टर ने दिया जवाब

टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमेन 2020 लिस्ट में टॉप पर हैं रिया चक्रवर्ती

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -