आज है नृसिंह जयंती, मालामाल होने के लिए करें यह छोटा सा काम

आज है नृसिंह जयंती, मालामाल होने के लिए करें यह छोटा सा काम
Share:

कहा जाता है वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को नृसिंह जयंती मनाते हैं और यह भगवान नृसिंह के जन्मोत्सव का पर्व माना जाता है. कहा जाता है नृसिंह, भगवान विष्णु के क्रोधावतार हैं और भगवान विष्णु ने हिरण्यकशिपु पर क्रोध करते हुए उसे मारने के लिए ये अवतार लिया था. आज हम आपको इनके जन्मदिवस के दिन करने वाले उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं. 

नृसिंह जयंती के उपाय -

1. अगर आप धन के लिए बचत करना चाहते हैं तो इसके लिए भगवान नृसिंह को नागकेसर चढ़ा दें. वहीं नागकेसर चढ़ाकर थोड़ा सा अपने साथ घर लेकर आएं और उसे घर की तिजोरी या उस अलमारी में रख दें, जहां आप पैसे और गहने आदि रखते हैं इससे आपके घर में धन ही धन होगा.

2. कहते हैं अगर कालसर्प दोष है कुंडली में और आप इसका पूजन या कोई ज्योतिषीय उपाय नहीं कर पा रहे हैं तो नृसिंह जयंती को किसी नृसिंह मंदिर में जाकर एक मोरपंख चढ़ा दें क्योंकि ऐसा करने से आपको राहत मिलेगी.

3. अगर आप किसी कानूनी उलझन में फंसे है और कोर्ट-कचहरी में चक्कर लगाते हुए थक गए हैं तो नृसिंह चतुर्दशी पर भगवान को दही का प्रसाद चढ़ाएं इससे आपको लाभ होगा.

4.  अगर आपप्रतिस्पर्धा से परेशान हैं या अनजान दुश्मनों का डर हमेशा बना रहता है तो भगवान नृसिंह को बर्फ मिला पानी चढ़ाएं इससे आपको हर तरफ से सफलता मिल सकती है.

5. अगर कोई आपसे नाराज है या दूर हो गया है तो उससे रिश्ते को फिर वैसे ही बनाने के लिए मक्के का आटा मंदिर में दान कर दें इससे आपका अपना लौट आएगा.

6. अगर आप कर्ज में डूबे हैं तो नृसिंह भगवान को चांदी या मोती चढ़ाएं इससे लाभ होगा.

7. अगर शरीर में लंबे समय से कोई बीमारी है, राहत नहीं मिलमिल रही है तो भगवान नृसिंह को चंदन का लेप चढ़ाएं इससे लाभ होगा.

बड़े से बड़े संकट से निकाल देगा भगवान नृसिंह का यह बीज मंत्र

नृसिंह जयंती पर जरूर पढ़े श्री नृसिंह स्तोत्र, मिलेगा हर समस्या का निदान

चाणक्य कहते हैं इन 3 लोगों को दान देकर हम बनते हैं पाप के भागीदार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -