भारत के पहलवान डोपिंग टेस्ट में नाकाम रहे पहलवान नरसिंह यादव ने कहा कि वह बेकसूर हैं और यह पूरा मामला उनके खिलाफ साजिश है। नरसिंह ने कहा ,‘यह मेरे खिलाफ साजिश है। मैने कभी कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया है.’
भारतीय कुश्ती महासंघ ने भी इसमें साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि नरसिंह का पाक साफ इतिहास रहा है और यह षडयंत्र है। महासंघ के सूत्रों ने कहा,‘ इसमें साजिश हुई है। नरसिंह का पाक साफ इतिहास रहा है। उसके खिलाफ साजिश हुई है।’ नरसिंह के रियो ओलंपिक जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है जबकि सुशील कुमार भी नहीं जा सकेंगे.
सूत्र ने कहा ,‘74 किलो वर्ग में नुमाइंदगी का फैसला बाद में लिया जायेगा लेकिन रियो में 74 किलो वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं होगा क्योंकि खिलाड़ियों के नाम भेजने की मियाद खत्म हो चुकी है. पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले नरसिंह का रियो ओलंपिक के लिये चयन विवादित हालात में हुआ था क्योंकि ओलंपिक के दोहरे पदक विजेता सुशील ने 74 किलो वर्ग में दावेदारी ठोकी थी.