हाल ही में नासा(नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस अधिनियम) ने टाइटन पर एक रहस्यमयी बादल का पता लगाया है. यह खोज नासा के कैसिनी अंतरिक्ष कार ने शनि के सबसे बड़े चंद्रमा टाइटन पर की है. जहा पर बर्फ का एक रहस्यमयी बादल देखा गया है.
इस तरह से इस बादल का दिखना वैज्ञानिको तथा खोज कर्ताओ के लिए बहुत सारे सवाल खड़ा कर रहा है. साथ ही यह एक चुनोती भरा कदम भी साबित हो सकता है.
इसके बारे में जानकारी देते हुए नासा के वेज्ञानिको ने कहा है कि हाल में जो बादल देखा गया है, वह डी. साइनो एस्टलीन (सी. 4एन 2) गैस द्वारा बना है. यह एक अलग प्रक्रिया से बना हुआ बादल है. साथ ही यह यह प्रक्रिया वैसी होगी जैसी पृथ्वी के ध्रुवों में होती है.