मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (सीओए), नई दिल्ली ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (एनएटीए) 2017 की परीक्षा की तारीख तय कर दी है. इस बार यह परीक्षा 16 अप्रैल 2017 को आयोजित की जाएगी.गौरतलब है कि यह परीक्षा देशभर के सभी आर्किटेक्चर संस्थानों में 5 साल के बीआर्क (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.बता दें कि जिस साल आवेदक एनएटीए की परीक्षा देते हैं उस साल से अगले 2 साल तक इस परीक्षा का स्कोर मान्य रहता है.
एनएटीए की परीक्षा 5 साल के बीआर्क डिग्री कोर्स के पहले साल में एडमिशन के लिए करवाई जाती है.बीआर्क कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स आर्किटेक्चर की फील्ड में अपना कॅरियर बना सकते हैं.उनके पास बिजनेस और जॉब दोनों विकल्प होते हैं.
एनएटीए नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के जरिए आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदकों के एप्टीट्यूड को आंका जाता है.इस परीक्षा से अभ्यर्थियों की ड्रॉइंग और अवलोकन क्षमता, सोच की क्षमता, सेंस ऑफ प्रपोर्शन आदि को भी जांचा जाता है.यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होती है.इस साल यह देशभर में वन-डे पेपर आधारित परीक्षा के तौर पर होगी.यह परीक्षा कुल 200 माक्र्स की होती है.इसमें से मेथेमेटिक्स और जनरल एप्टीट्यूड के 60-60 मार्क्स और ड्रॉइंग्स के दो सेट्स के 80 मार्क्स होते हैं.नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट की प्रश्नपत्र में सभी सवाल मल्टीपल च्वॉइस होते हैं.
योग्यता एनएटीए की परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 31 जुलाई 2017 को कम से कम 17 साल होनी चाहिए.इसके साथ ही आवेदकों का न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स और मैथेमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.इसके अलावा अगर आवेदक ने किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स और मेथेमेटिक्स के साथ 10+3 डिप्लोमा पास किया हुआ है, तब भी वह यह परीक्षा दे सकता है.
न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स और मेथेमेटिक्स के साथ 10 साल की स्कूलिंग के बाद अंतरराष्ट्रीय स्नातक डिप्लोमा करने वाले आवेदक भी इस परीक्षा के लिए योग्य हैं.हालांकि अगर कोई आवेदक बिना इन योग्यताओं के परीक्षा दे देता है और जांच के दौरान वह पकड़ा जाता है तो उसके स्कोर को अमान्य कर दिया जाएगा.इच्छुक आवेदक एनएटीए का एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले जरूरी योग्यताओं को ध्यान से पढ़ लें.
प्रकाश जावड़ेकर ने की छात्रों से डिजिटल प्रणाली का हिस्सा बनने की अपील