डायरेक्टर अनुराग कश्यप आए दिन अपने बयानों के कारण ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में कई बार वह अपने बेबाक बयान के कारण पसंद भी किये जाते हाँ. ऐसे में हाल ही में अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर मांफी मांगी है और उन्होंने एक शख्स को उनका गुरु बताया है. जी दरसल अनुराग कश्यप के करीबी दोस्त और सिनेमेटोग्राफर नटराजन सुब्रह्मण्यम की जिन्होंने कुछ दिन पहले डायरेक्टर को लेकर कई तरह की बाते बोली थीं. आपको याद हो उन्होंने ट्वीट कर डायरेक्टर को स्वार्थी और बेवकूफ तक बता दिया था. वहीं नटराजन ने अनुराग पर उन्हें भुला देने का आरोप तक लगाया था और अब अनुराग कश्यप का जैसा अंदाज है उसे देखते हुए हर कोई एक तल्ख प्रतीक्रिया का इंतजार कर रहा था.
Yeh anurag forgets me n talks nonsense... ask others those who involved with him... he is nothing but fool Anuragkashyab.... fool remauns fool..
— N.Nataraja Subramani (@natty_nataraj) June 4, 2020
Anurag kashyap was part writer of SATHYA.. than he came with paanch script with us.. isupported him with no money...
— N.Nataraja Subramani (@natty_nataraj) June 4, 2020
वहीं डायरेक्टर ने ऐसा कुछ नहीं किया बल्कि उन्होंने अपने दोस्त के उस गुस्से को सही बताया. जी दरअसल उन्होंने नटराजन से माफी भी मांगी. हाल ही में अनुराग ने ट्वीट किया- ''मैं मीडिया में इस बारे में काफी पढ़ रहा हूं कि नटराजन ने सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. मैं कहना चाहूंगा, वो मेरा सिर्फ दोस्त नहीं है, सिनेमा की दुनिया में हम दोनों ने साथ काम किया है. जब मुझे ये तक नहीं पता था कि कैमरामैन को अपना शॉट कैसे समझाऊं, उस समय से नटराजन ने मुझे सिखाया है. वो मेरा गुरू भी रहा है. उन्होंने मेरे साथ लास्ट ट्रेन टू महाकली, पांच और ब्लैक फ्राइडे में काम किया. हम लोगों ने कई साल साथ काम किया. वैसे नटराजन ने ही मुझे Tamizh सिनेमा से रूबरू करवाया.''
Thread ???????? Been reading a lot about @natty_nataraj ‘S outburst being reported in the media . For the record , I want to state here that he is not just my friend but we grew together in cinema . When I did not know how to communicate my shot to my cameraman , he taught me how to ..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 6, 2020
केवल इतना ही नहीं अनुराग कश्यप ने अपने दोस्त के उस गुस्से को जायज बताया है. जी दरअसल उनके अनुसार वह अपने दोस्त की उम्मीदों पर नहीं खरे उतरे, ऐसे में एक दोस्त के नाते उन्हें बोलने का पूरा हक है. इसी के साथ अनुराग कश्यप ने ये भी बताया है कि ''उन्होंने अब अपने दोस्त से फोन पर बात कर ली है. उनके दोस्त को अकेला छोड़ दिया जाए.''
संजय राउत पर भड़के अशोक पंडित, कहा- 'आदरणीय बालासाहेब ठाकरे की पार्टी...'
इस सांसद ने साधा सोनू सूद पर निशाना, कहा- 'बीजेपी ने सोनू को एडॉप्ट किया है'