यूपी के सभी मदरसों में आज से 'राष्ट्रगान' गाना अनिवार्य, जानिए किसने जारी किया ये आदेश ?

यूपी के सभी मदरसों में आज से 'राष्ट्रगान' गाना अनिवार्य, जानिए किसने जारी किया ये आदेश ?
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रमजान की छुट्टी के बाद वापस शुरू हो रहे सभी मदरसों में राष्ट्रगान गाया जाएगा. इसके लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं. यह आदेश मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित सभी मदरसे में लागू होंगे. जानकारी के अनुसार, सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि राज्य के मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में शैक्षिक सत्र शुरू होते ही अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान करवाया जाए.

बता दें कि रमजान के अवकाश के बाद आज से मदरसों में कक्षाएं शुरू हो रही हैं. 14 मई से मदरसा बोर्ड में परीक्षाएं भी है. जिसके लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इसके लिए मॉनिटर भी कर रहे हैं. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी द्वारा दी ही जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय गान सभी मदरसों में गाया जाएगा. इसके लिए सभी को सूचित कर दिया गया है. 

दानिश आजाद अंसारी ने बताया है कि वार्षिक परीक्षाएं भी आरंभ हो रही है. नए सत्र की शुरुआत हुई है तो सभी मदरसे में लोगों का पहुंचना भी शुरू हो गया है. बोर्ड ने सभी जिला कल्याण अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी है. अब सभी सरकारी गैर सरकारी अनुदानित मदरसों में दीनी दुआ के साथ मदरसों में राष्ट्रगान निरंतर करवाया जाएगा.

राजस्थान: हिन्दू युवक की हत्या के बाद अब VHP नेता पर जानलेवा हमला, 'आरोपियों को पकड़ो' कहने वाले ही हिरासत में..

ज्ञानवापी मस्जिद में दिखा भगवान विष्णु का नाग और ब्रह्मा जी का कमल, कल 12 बजे कोर्ट देगी फैसला

टेक्नोलॉजी दिवस पर Koo एप के CEO ने की सीएम योगी से मुलाकात

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -