रामदास अठावले ने शिवसेना को लेकर कही बड़ी बात, वही क्यो प्रियंका ने कहा भाजपा मित्रों की जेब भर रही है

रामदास अठावले ने शिवसेना को लेकर कही बड़ी बात, वही क्यो प्रियंका ने कहा भाजपा मित्रों की जेब भर रही है
Share:

शनिवार को राजग सरकार में मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआइ) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि भाजपा को शिवसेना की मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए. सरकार बनाने के लिए उसे शिवसेना को कम से कम पांच साल के लिए उप मुख्यमंत्री का पद हर हाल में देना चा​हिए.

भाजपा महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद से नहीं करेगी कोई समझौता, दिवाली बाद होगी बातचीत

अपने बयान में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को सरकार बनाने के लिए जनादेश मिला है. भले ही भाजपा की तुलना में शिवसेना को कम सीटें मिली हैं, लेकिन उसके बिना सरकार का गठन नहीं किया जा सकता है. इसलिए भाजपा को शिवसेना के ढाई-ढाई साल सरकार चलाने के प्रस्ताव पर विचार करना चाहिए.अठावले ने कहा कि अगर भाजपा को शिवसेना का यह प्रस्ताव मंजूर नहीं है तो केंद्र के साथ ही साथ राज्य में भी उसे ज्यादा मंत्री पद देना चाहिए. इससे शिवसेना मान सकती है.

सीएम योगी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए Dial-112 का किया आगाज, पुलिसकर्मीयों को दिया ​बड़ा सदेंश

इसके अलावा  हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला को मिली दो हफ्ते की फरलो पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को भाजपा पर करारा तंज कसा. प्रियंका ने मराठी में ट्वीट कर लिखा, 'अखिल भारतीय भ्रष्टाचार धुलाई मशीन चालू आहे. वहीं, केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने ट्वीट किया, 'संसद भवन से इंडिया गेट तक दिल्ली के सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक इलाके के सौंदर्यीकरण का ठेका एक गुजराती कंपनी को दिया गया है और अनुमानित खर्च 12,450 करोड़ रुपये है. उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का बकाया 7,000 करोड़ रुपये है. भाजपा सरकार होश खो रही है. किसानों की समस्याओं की अनदेखी करके वे अपने मित्रों की जेबें भर रही हैं. 

तिहाड़ से रिहा हुए अजय चौटाला, बेटे के शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं शामिल

सोनिया गांधी ने सरकार पर किया करारा प्रहार, किसानों के मामले में भाजपा को चौतरफा घेरा

आज मनोहर लाल मुख्यमंत्री और दुष्यंत चौटाला लेंगे उप मुख्यमंत्री पद की शपथ

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -