नई दिल्ली - नोटबन्दी के कारण लोगों की परेशानियों का दौर जारी है. इस बीच शनिवार और रविवार को बैंकों की छुट्टी है. ऐसी दशा में संकट की इस घड़ी में नकद निकासी के लिए एटीएम ही एकमात्र सहारा बनेंगे.
बता दें कि नोटबन्दी के बाद यह पहला मौका है जब दो दिन के लिए बैंक बन्द रहेंगे.ऐसे में नकद रुपयों की निकासी के लिए देशभर के एटीएम पर भार बढ़ जाएगा.वैसे भी एटीएम की व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद नहीं हो पाई है. हालाँकि आरबीआई ने दावा किया है कि एटीएम में नए नोटों की कमी नहीं है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बैंकों के काउंटर से 500 रुपए और 1000 रुपए के पुराने नोटों के विनिमय को बंद कर दिया है. अब लोग 500 और 1000 के पुराने नोट अपने खाते में जमा कर एटीएम या चेक से निकाल सकेंगे. जबकि 1000 रुपए के पुराने नोट पूरी तरह बन्द हो गए हैं. इन्हें केवल बैंक में ही जमा किया जा सकेगा. वहीं 500 रुपए का नोट भी 24 दिसंबर तक अधिकृत सार्वजनिक 20 स्थानों पर ही स्वीकार किया जाएगा.