सीएम उद्धव ठाकरे के लिए भाजपा नेता ने कहे कड़वे वचन, कहा-10 जनपथ में किया आत्मसमर्पण..

सीएम उद्धव ठाकरे के लिए भाजपा नेता ने कहे कड़वे वचन, कहा-10 जनपथ में किया आत्मसमर्पण..
Share:

शुक्रवार को भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सरकार बचाने के लिए अपनी पार्टी की विचारधारा पूरी तरह छोड़नी पड़ेगी और 10 जनपथ (कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आधिकारिक निवास) में आत्मसमर्पण करना होगा. सिर्फ इसी तरीके से उनकी सरकार चल सकती है.

हांगकांग में समाप्त हुई विवि की घेराबंदी, नए सिरे से रैलियों और हड़ताल का आह्वान

अपने बयान में उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में तथाकथित नई सेक्युलर सरकार कुछ और नहीं बल्कि अलग-अलग पार्टियों का अवसरवादी गठबंधन है जो एक दूसरे के साथ खड़ी भी नहीं होना चाहतीं. गांधी परिवार उद्धव को अस्पृश्य के तौर पर देखता है जो उनके साथ मंच भी साझा नहीं करना चाहता.' उद्धव को 'गोडसे भक्त' बताते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और साथ ही कहा, 'आप और आपके विधायकों ने सल्तनत की निष्ठा की कसम खाई है. इसलिए सामना का नामकरण सोनिया नामा करके इस आत्मसमर्पण को पूरा कीजिए. वे आपके घटिया दर्जे के इस अखबार में बेतुके संपादकीय को बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

लंदन ब्रिज आतंकी हमला: हमलावर को लेकर सुरक्षा बल ने किया बड़ा खुलासा

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'देश में ऐसे दो लोग हैं जो सेक्युलरिज्म का प्रमाणपत्र देते हैं. एक कांग्रेस और दूसरा वह जो हिंदुओं को गाली दे सकता है. इसलिए जो प्रमाणपत्र लेना चाहते हैं उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए.' उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के लालच में शिवसेना कांग्रेस से प्रमाणपत्र पाने के लिए बेकरार है.गिरिराज ने दावा किया कि उन्होंने अपने ट्वीट में किसी पार्टी की तुलना मुगलों से नहीं की थी. उन्होंने स्पष्ट किया, 'मैंने सिर्फ इतना कहा था कि सत्ता के लालच में देसी रियासतों और राजाओं ने मुगलों से हाथ मिला लिया था. मुगलों ने इन्हीं कुछ देसी रियासतों की मदद से भारत में अपने साम्राज्य का विस्तार किया था. इसी तरह कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र सरकार का गठन किया गया.'

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने आस्ट्रेलिया की तर्ज पर किया वीजा नीति का वादा

उद्धव ठाकरे आज साबित करेंगे बहुमत, विधायकों की संख्या में पहले के मुकाबले इजाफा

अचानक अफगानिस्‍तान पहुंचे अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप, क्या हैं इरादे?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -