NBE Job recruitment 2017 :राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए जारी की गई लिंक पर जाएं-
शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री कंप्यूटर एवं इंग्लिश टाइपिंग का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.अन्य जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.
पदों का विवरण कुछ इस तरह से -
रिक्त पदों की संख्या - 09 पद
रिक्त पदों का नाम - जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 06-10-2017
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 06-10-2017 के अनुसार 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट / ट्रेड टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.
सैलरी कितनी मिलेगी - विज्ञापन के अनुसार वेतनमान 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,900 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा.
आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 200 (For Unreserved Category/OBC) / 100 (SC/ST/PwD) /- रहेगी.
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है
अधिक जानकारी के लिए लिंक -
https://3.bp.blogspot.com/-nwgRWvpYwZw/WWHlXMk5KGI/AAAAAAAAJAk/nAfQSWJ2lzwIDifHxhCOs3HUmRSM0j60gCLcBGAs/s1600/NBE+9+Posts.PNG
SSC जॉब्स की भरमार, जल्द करें अप्लाई
डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में निकली प्रोफेसरो की भर्ती