नई दिल्ली : राजधानी में शुरू होने जा रहे विश्व पुस्तक मेले में पाठक साहित्य व कहानियों के साथ पहली बार दिव्यांगजनों की दिक्कत और प्रतिभा से भी रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद राष्ट्रीय पुस्तक न्यास प्रबंधन ने मेले की थीम दिव्यांगजन रखी है। मेले में थीम, पुस्तक और फिल्मों के माध्यम से दिव्यांगजनों को स्वाभिमान दिलाने की तैयारी है।
अरब लीग के दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत
कई चीजों की मिलेगी जानकारी
प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष ने बताया पाठकों को सुबह से शाम आठ बजे तक आम से लेकर दिव्यांगजनों पर आधारित किताबों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। मेले में आने वाले पाठकों को पुस्तक, फिल्म, कलेंडर, उपकरण, तकनीक, सांकेतिक भाषा के बारे में जानने का मौका मिलेगा। मेले में विभिन्न देशों के साथ-साथ श्रीलंका,पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश भी शामिल हो रहा है।
मेघालय अवैध खदान : एनजीटी ने सरकार पर लगाया 100 करोड़ का जुर्माना
कई प्रकार की सुविधाएँ दी जाएगी
दिव्यांग थीम और प्रगति मैदान में चल रहे निर्माण के चलते मेला दिव्यांग फ्रेंडली होगा। गूगल की ओर से दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाएं भी होंगी। इसमें नेत्रहीनों के लिए टाइपिंग, मोबाइल का नंबर पहचान करना आदि शामिल है। वहीं, ब्रेल स्लेट, पारकिंग्स टाइपराइटर और नई आधुनिक तकनीक पर आधारित ऑरबिट भी प्रदर्शित किया जाएगा। सामान्य पाठकों को बताया जाएगा कि ब्रेल सांकेतिक भाषा की किताब किस प्रकार तैयार होती है।
मेघालय खदान मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अल्टीमेटम, कहा 7 जनवरी तक रिपोर्ट जमा करे सरकार
राज्यसभा में पारित हुआ बीटीसी कोर्स को मान्यता देने वाला बिल, 16000 शिक्षकों को मिली राहत
प्रतिमाह कमाएं 30 हजार रु, अहमदाबाद में निकली बम्पर भर्तियां