'दिग्विजय सिंह' ने दिया विवादित बयान, मचा बवाल, फिर अपनी बात से पलटे

'दिग्विजय सिंह' ने दिया विवादित बयान, मचा बवाल, फिर अपनी बात से पलटे
Share:

दिग्विजय सिंह चौतरफा आलोचना के बाद अपने विवादित बयान से पलट गए हैं. अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए ट्वीट किया 'कुछ चैनल चला रहे हैं कि मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे ISI से पैसा ले कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं. जो पूरी तरह से गलत है. बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा आईएसआई से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है. मैंने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि वे आईएसआई  से पैसा लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं। यह पूरी तरह से गलत है.' आगे पढ़े रिपोर्ट 

VIDEO: केरल में फिर लहराया गया पाकिस्तानी झंडा, 30 से अधिक छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस विवादित बयान के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के विवादित बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा 'दिग्विजय सिंह जानबूझकर ऐसी बयानबाजी करते हैं. वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. उनकी विश्वसनीयता बची नहीं है. मैं उनके बयान को इसलिए गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि सारा देश संघ और भाजपा की देशभक्ति से परिचित है. हमें दिग्विजय जी के प्रमाण की जरूरत नहीं है. दिग्विजय सिंह, ओसामा जी और हाफिज जी कहने वाले नेता हैं. वह विवादित बयान इसलिए देते हैं, ताकि सुर्खियों में बने रहें। वे और उनके नेता जो पाकिस्तान चाहता है, वो बोलते हैं. ऐसे नेता को मैं गंभीरता से नहीं लेता और न देश लेता है.'

तीन तलाक़ बोलकर भागने की फ़िराक़ में था पति, पत्नी के घरवालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा


आपकी जानकारी विस्तार से बता दे कि दिग्विजय सिंह ने रविवार को भाजपा और बजरंग दल पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा और बजरंग दल को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से फंडिंग मिलती है. दिग्विजय यहीं नहीं रूके उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि मुसलमानों से ज्यादा गैर-मुसलमान आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं. जिसके बाद बवाल मच गया था. 

मोबाइल चोरी के संदेह में पुलिस ने बुलाया थाने, डर के मारे युवक ने की ख़ुदकुशी

सीएम योगी के सख्त निर्देश, कहा - गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को लेकर सतर्क रहे प्रशासन

कश्मीर को लेकर फर्जी खबरें फैलाने में लगा पाकिस्तान, सोशल मीडिया का कर रहा है इस्तेमाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -