संघ लोक सेवा आयोग में National Defence Academy and Naval Academy Examination (II) - 2017 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.
शैक्षिक योग्यता - 12 वीं अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
पदों का विवरण कुछ इस तरह से
रिक्त पदों की संख्या - 390 पद
परीक्षा का नाम - National Defence Academy and Naval Academy Examination (II) - 2017
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 30-06-2017 को शाम 06:00 PM तक
आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 29-06-2017
रिटेन टेस्ट की तिथि - 10-09-2017
आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार 02 जनवरी 1999 से 01 जनवरी 2002 के बीच पैदा हुआ हो .
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीवार का चयन किया जाएगा.
सैलरी कितनी मिलेगी - विज्ञापन के अनुसार वेतनमान 21,000 /- रुपये रहेगा.
आवेदन की फीस क्या होगी - आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 100 (For Unreserved Category) / निःशुल्क (SC/ST/Sons of JCO/NCO/OR) /- रहेगी.
आवेदन कैसे करें - आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है.
अधिक जानकारी के लिए लिंक -
http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Advt_12_2017-Rev_0.pdf
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में बहुत से पद पर भर्ती के लिए कल आवेदन की अंतिम तिथि
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आई वैकेंसी
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर पद के लिए 16 जुलाई तक होगें आवेदन
स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री धारक जल्द ही करें अप्लाई