भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने शानदार बयानों और साफ छवि के लिए जाने जाते है. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर वहां मौजूद सेनानियों को संबोधित किया.उन्होंने कहा, ‘यदि आज भारत सुरक्षित है तो न केवल सीमाएं बल्कि देश की एकता भी सुरक्षित है. इसका श्रेय आर्मी के आप जैसे साहसी वीरों को है.’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत के साथ थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाणे मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हैं. आज यहां चौथे Veterans Day दिवस समारोह को आयोजित किया गया है जिसमें वे शामिल हुए. पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ चुने जाने के बाद पहली बार जनरल रावत दिल्ली से बाहर किसी आधिकारिक समारोह में शामिल हो रहे हैं.
आर्मी चीफ बोले- 'सेना PoK पर हमले के लिए तैयार, सरकार आदेश दे', केंद्र ने कहा- गौर करेंगे...
इस मौके पर सेनाध्यक्ष मनोज नरवाणे ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'सेनानिवृत्ति के बाद भी पूर्व सैनिक अलग-अलग क्षेत्रों के जरिए राष्ट्र निर्माण में लगे रहते हैं. इन दिग्गजों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है और हमेशा रहा है. पिछले साल, हमने 240 अधिकारियों और 11,500 जेसीओ को सेनानिवृत्ति के बाद नौकरी पाने में मदद की थी.' उन्होंने आगे कहा, 'हम कुल 1700 महिलाओं को कॉर्प्स मिलिट्री पुलिस में शामिल कर रहे हैं. इसके लिए ट्रेनिंग की शुरुआत हो गई है.’
कोलकाता में CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी, लगातार 5वे दिन धरने पर बैठे लोग
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सेना की ओर से 14 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा के सेवानिवृत्ति को Veterans Day (पूर्व सैनिक दिवस) के तौर पर मनाया जाता है. सेना की ओर से 14 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा के सेवानिवृत्ति को Veterans Day (पूर्व सैनिक दिवस) के तौर पर मनाया जाता है. वे आर्मी के पहले कमांडर-इन-चीफ थे जिन्होंने 1949 में सर फ्रैंसिस बुचर से प्रभार लिया था. इसके बाद 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है. इस दिन देश की राजधानी दिल्ली में परेड और अन्य सैन्य झलकियां निकाली जाती हैं. आर्मी कमांड के सभी छह मुख्यालय इसमें शामिल होते हैं.
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की खासियत ने विश्व को किया आकर्षित, आठ अजूबो में हुआ शामिल
सोशल मीडिया पर यूजर ने वित्तमंत्री निर्मला को कही ऐसी बात, जिस पर सीतारमण ने शालीनता से दिया जवाब
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने (CDS) बिपिन रावत के साथ भरी उड़ान, जयपुर में इस कार्यक्रम का बने हिस्सा