रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने (CDS) बिपिन रावत के साथ भरी उड़ान, जयपुर में इस कार्यक्रम का बने हिस्सा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने (CDS) बिपिन रावत के साथ भरी उड़ान, जयपुर में इस कार्यक्रम का बने हिस्सा
Share:

मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ (CDS) बिपिन रावत के साथ थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाणे राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में हैं. उनकी इस विजिट को कई मामले को लेकर अहम मानी जा रही है. आज यहां चौथे Veterans Day दिवस समारोह को आयोजित किया गया है जिसमें वे शामिल हुए. पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ चुने जाने के बाद पहली बार जनरल रावत दिल्ली से बाहर किसी आधिकारिक समारोह में शामिल हो रहे हैं.

पंजाब के फरीदकोट में देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन, सीमावर्ती गांवों में फैली दहशत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मौके पर सेनाध्यक्ष मनोज नरवाणे ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्‍होंने कहा, 'सेनानिवृत्ति के बाद भी पूर्व सैनिक अलग-अलग क्षेत्रों के जरिए राष्ट्र निर्माण में लगे रहते हैं. इन दिग्गजों का कल्याण हमारी प्राथमिकता है और हमेशा रहा है. पिछले साल, हमने 240 अधिकारियों और 11,500 जेसीओ को सेनानिवृत्ति के बाद नौकरी पाने में मदद की थी.' उन्‍होंने आगे कहा, 'हम कुल 1700 महिलाओं को कॉर्प्स मिलिट्री पुलिस में शामिल कर रहे हैं. इसके लिए ट्रेनिंग की शुरुआत हो गई है.’

ट्विटर पर यूजर्स ने किरण को किया ट्रोल, वजह जान उड़ जाएंगे होश

अगर आपको नही पता तो बता दे कि सेना की ओर से 14 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा के सेवानिवृत्ति को Veterans Day (पूर्व सैनिक दिवस) के तौर पर मनाया जाता है. सेना की ओर से 14 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा  के सेवानिवृत्ति को (पूर्व सैनिक दिवस) के तौर पर मनाया जाता है. वे आर्मी के पहले कमांडर-इन-चीफ थे जिन्होंने 1949 में सर फ्रैंसिस बुचर  से प्रभार लिया था. इसके बाद 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है. इस दिन देश की राजधानी दिल्ली में परेड और अन्य सैन्य झलकियां निकाली जाती हैं. आर्मी कमांड (Army Command) के सभी छह मुख्यालय इसमें शामिल होते हैं.

नौसेना के पोतों में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए डलेगा खास ईधन

आर्मी डे: पुरुषों की परेड का नेतृत्व करेंगी ये महिला अफसर, सेना में रह चुका है पूरा परिवार

अफ़ग़ानिस्तान में प्रकृति का प्रकोप, भारी बर्फ़बारी और बारिश से 19 लोगों की मौत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -