शुक्रवार को डीएमके विधायक एस कथावारायण का निधन हो गया. पिछले दो दिनों में पार्टी के दो विधायकों का निधन हो गया है. विधायक एस कथावारायण 58 साल के थे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वेल्लोर जिले की गुडियातम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ने यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया गया कि यहां उनका इलाज चल रहा था.
हार्दिक पटेल को SC ने दी बड़ी राहत, इस दिन तक के लिए मिली अग्रिम जमानत
उनके आकास्मिक निधन पर तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने शोक व्यक्त किया है. कथावारायण के निधन से एक दिन पहले पार्टी विधायक एवं पूर्व मंत्री केपीपी सामी का यहां बृहस्पतिवार को निधन हो गया था. स्टालिन ने एक बयान में कहा, 'सामी और कथावारायण को खोना मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति है.
शिवसेना ने केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ, दिल्ली में 37 लोग की मौत पर अमित शाह को घेरा
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दो विधायकों के निधन के बाद 234 सदस्यीय तमिलनाडु विधानसभा में द्रमुक के विधायकों की संख्या कम होकर 98 रह गई है. बता दें कि कथावारायण को लोकसभा चुनाव के साथ 22 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में पिछले साल विधानसभा में चुना गया था. पुरोहित ने कथावारायण के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं विधायक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
भड़काऊ भाषण मामला: सोनिया-राहुल के खिलाफ याचिका पर केंद्र को HC का नोटिस
उत्तराखंड : 35 वर्षों से हर शनिवार रहती है हड़ताल, SC ने जारी किया नोटिस
दिल्ली हिंसा के बाद अब यूपी में हाई अलर्ट, बिजनौर में घरों की छतों पर मिले पत्थर