कोरोना संक्रमण के बीच एक ओर जहां लोग अपने घरों से बाहर निलकने से भी कतरा रहे हैं, वहीं दूसरी तरह डॉक्टर संक्रमित लोगों के बीच उन्हें ठीक करने के लिए खुद की जान को दाव पर लगा रहे हैं.
युवी ने याद किया बीता वक्त: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने ऐसे ही योद्धाओं को 'नेशनल डॉक्टर्स डे' के मौके पर सलाम किया है. युवराज ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया, जिसमें उन्होंने खुद उन लम्हों को याद किया है, जब वह कैंसर से जूझ रहे थे. युवराज ने सभी डॉक्टर्स को करुणा और प्यार का अवतार बताया है.
कोहली ने भी किया सलाम: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लिखा, "आज ही नहीं बल्कि रोज हमें इसे सेलीब्रेट करना चाहिए. इतने सारे लोगों की मदद को आपकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद. मैं आपके जोश और समर्पण को सलाम करता हूं."
रोहित शर्मा ने दी शुभकामनाएं: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, "हम सभी जानते हैं कि डॉक्टरों ने इस मुश्किल घड़ी में बलिदान और साहस को दिखाया है. उनके प्रयासों का हमारे लिए क्या अर्थ है, शब्द ये बयां नहीं कर सकते. मैं बस उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं. सभी नागरिकों से विनम्र अनुरोध है कि वह प्रोटोकॉल का पालन करें और उनके (डॉक्टर) लिए इसे आसान बनाएं."
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले: भारत में बुधवार को कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 507 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,400 हो गई है. वहीं संक्रमण के 18,653 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,85,493 पर पहुंच चुकी है.
We all know the sacrifices & courage our Doctors have shown in these difficult times.Words can’t describe what their efforts mean to us.I just want to wish them the best. A humble request to all citizens to adhere to their protocols & make it easier for them #NationalDoctorsDay pic.twitter.com/sRShz6OeOD
Rohit Sharma July 1, 2020
To our real heroes, thank you for your commitment to serve society, especially in these difficult times. We appreciate all your wonderful efforts. You are the embodiment of selflessness, compassion and love. #HappyDoctorsDay! pic.twitter.com/ePAj8OZRHT
Yuvraj Singh July 1, 2020
टिकटॉक बैन पर शूटर हिना सिद्धू ने कही चौकाने वाली बात
कप्तानी में विराट को किया जा सकता है रिप्लेस, जानिए क्यों
मेसी ने किया अपना 700वां गोल, बार्सीलोना को एटलेटिको ने ड्रा पर रोका