श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के हालात दिन बी दिन बदतर होते जा रहे है. आए दिन यहां पर खतरनाक आतंकी घुसपैठ की कोशिश को अंजाम देते है जिसमे उन्हें भारतीय सेनिको के चलते मुंह की खानी पड़ती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि, श्रीनगर के उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे कुपवाड़ा के नौगाम में शनिवार को हुई मुठभेड़ रविवार को भी जारी रही.
सभी आतंकी घुसपैठ कि तैयारी से आए थे तथा भारतीय सेना ने अपने इस अभी ऑपरेशन में चार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है तो वही इस आतंकी मुठभेड़ में सेना के भी तीन जवान शहीद हो गए है. बता दे कि भारतीय सेना के जवानो ने आतंकियों के पास से हथियार बरामद किए हैं. शनिवार को स्वचालित हथियारों से लैस सात आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया था.
मुठभेड़स्थल पर एक पिट्ठू बैग व अन्य सामान मिलने के बाद पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी रखा गया है. इस अभियान में सेना का एक पैरा कमांडो दस्ता भी भाग ले रहा है. भारतीय जवानो ने इन कायर आतंकियों को आत्मसमर्पण के लिए भी ललकारा था जिसके बाद वह हथियारों के बल पर हमला करने लगे.
UP के उन्नाव में रेल हादसा, 11 डिब्बे पटरी से उतरे
अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर मिलेगी 1 करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता