बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री दीया मिर्जा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुंबई में संपन्न हुए एक कार्यक्रम में अपने बचपन की यादों को साझा किया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में दिया ने बताया कि जब वह हैदराबाद में रहा करती थी तब उनसे भी छेड़छाड़ हुई थी परन्तु तब वह चुप नहीं रही थी बल्कि उन्होंने पलटकर इसका विरोध किया था। दीया ने बताया, 'जब मैं हैदराबाद में रहती थी तब मैंने भी छेड़छाड़ की घटनाएं झेली थी। फिलहाल मैं वहां चुप-चाप नहीं रही, बल्कि उसका सामना किया और उसका नाम पूछा। उस समय उस लड़के के पास कोई भी जवाब नहीं था।'
दीया ने आगे बताया, 'हमें कभी यह घटनाएं नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए और ना ही डरना चाहिए। इसका सामना करने या इसके खिलाफ आवाज उठाने में कुछ भी शर्म जैसा नहीं है। यह भविष्य की समस्याओं और परिस्थितियों का सामना करने की हिम्मत प्रदान करता है। ऐसी घटनाएं बंद हो सकती हैं। ' दीया के मुताबिक 'सुरक्षा सिर्फ और सिर्फ कानून व्यवस्था का मामला नहीं है। यह पितृसत्ता की विचारधारा की जड़ से जुड़ा हुआ है। हिंसा रूपी घटनाएं भयावह रूप से बलात्कार का रूप ले लेती है। वह यह सुनकर दंग रह जाती हैं कि छोटे बच्चे हिंसा के सबसे अधिक शिकार होते हैं।'
ऐसा बताया जा रहा है कि दीया मिर्जा ने फिल्म 'रहना हे तेरे दिल में' और 'दीवानापन' जैसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। वह पिछली बार 2018 में हिंदी फिल्म 'संजू' में नजर आई थी। वहीं 2019 में वह वेब सीरीज काफिर में भी दिखी। इस सीरीज में उनके अभिनय को काफी पंसद किया गया था। इसके अलावा बीते साल उन्होंने वेब सीरीज 'माइंड द मल्होत्रा' का निर्माण किया था। वहीं बीते दिनों दीया ने सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों पर अपने मत रखने के लिए भी सुर्खियों में रही थी।
फिल्म 83 में पूर्व मैनेजर मान सिंह का किरदार निभा रहे है पंकज त्रिपाठी, सामने आया लुक
अमिताभ बच्चन की आने वाली है कई फिल्मे, ट्वीट पढ़कर हो जाएंगे खुश
Video: हीना खान की फिल्म 'हैक्ड' का पहला गाना रिलीज़, नशे में लड़खड़ाती नज़र आई TV की संस्कारी बहु...