फिल्म 'न्यूटन' के नक्शेकदम पर चलेंगे हरियाणा के अफसर

फिल्म 'न्यूटन' के नक्शेकदम पर चलेंगे हरियाणा के अफसर
Share:

इन दिनों तो बॉलीवुड में सामाजिक मुद्दे को लेकर फिल्मे बनाने का चलन है. चाहे नारी सशक्तीकरण हो या सफाई का मुद्दा या फिर अफसर-कर्मचारियों को जिम्मेदारी का पाठ बॉलीवुड किसी भी विषय पर फिल्मे बनाने से नहीं चुकता है. इन दिनों मूल रूप से हरियाणवी अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मन को भा गयी है. इतना ही नहीं मनोहर ने अपने कैबिनेट सहयोगियों, विधायकों व अधिकारियों के साथ गुरुवार को इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी थी. ये स्क्रीनिंग चंडीगढ़ स्थित डीटी मॉल में 5 बजकर 5 मिनिट पर रखी थी. यहाँ न केवल मुख्यमंत्री ही अपने कर्मचारियों के साथ पहुंचे बल्कि मीडिया कर्मचारियों को भी उन्होंने ये फिल्म दिखाई.

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने बताया कि पहले उन्होंने खुद ये फिल्म देखी थी फिर उन्होंने इसके बारे में मुख्यमंत्री को बताया. मुख्यमंत्री का सुझाव है कि हरियाणा के सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. इसलिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. खुल्लर ने बताया कि इस फिल्म का वही सन्देश है जिसपर हरियाणा सरकार काम कर रही है. ये फिल्म सार्वजनिक जीवन में पारदिर्शता का संदेश देती है. इसलिए मुख्यमंत्री यह चाहते हैं कि हरियाणा सरकार का हर एक अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि इस फिल्म को देखकर अपने सार्वजनिक जीवन में जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता अपनाए. बता दे फिल्म 'न्यूटन' रिलीज़ के पहले ही दिन ऑस्कर के लिए चुनी गयी थी.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: 9 नवंबर को होगी वोटिंग

EC ने की हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा

आज होगी गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनावो कि घोषणा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -