हर साल अगस्त के तीसरे शनिवार को पूरी दुनिया में National Honey Bee Awareness Day मनाया जाता है. यह एक जागरूक दिवस है, जिसका मधुमक्खी पालन करने वाले, मधुमक्खी पालन करने वाले क्लबों और संघों, और संयुक्त राज्य भर के मधुमक्खी उत्साही लोगों के लिए विशेष महत्त्व रहता है. तो आइए आज जानते है मधुमक्खियों के बारे में कुछ ख़ास बातें...
- केवल मादा मधुमक्खी ही शहद को बना सकती है और वे डंक मार सकती है. वहीं नर मधुमक्खी तो केवल रानी के साथ संबंध बनाने के लिए ही पैदा लिए होते है.
- मधुमक्खियों की 20,000 से ज्यादा प्रजातियाँ है, हालांकि इनमें से सिर्फ 4 ही शहद का निर्माण कर पाती है.
- मधुमक्खी, शहद को पहले ही पचा देती है और इसलिए इसे हमारे खून तक पहुंचने में केवल 20 मिनट का समय लगता है.
- मधुमक्खी धरती पर अकेली ऐसी कीट है, जिसके द्वारा बनाए भोजन का सेवन मनव करता है.
- 1 किलो शहद बनाने हेतु पूरे छत्ते को करीब 40 लाख फूलों का रस चूसना पड़ता है और 90,000 मील उड़ना भी पड़ता है. ख़ास बात यह है कि यह धरती के तीन चक्कर लगाने के बराबर है.
- शहद ऐसा खाद्य पदार्थ है, जो कि हजारों साल तक भी खराब नही होता है.
चमगादड़ के पंख में होती है ये खास चीज़, रात में इसलिए कर पाते हैं कलाबाज़ी
जब सैलानियों की जीप में आ घुसा चीता, रुकी धड़कनें
आखिर क्यों काला कोट और सफेद शर्ट ही पहनते हैं वकील ? सदियों पुराना है इतिहास