केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंटरनेट मौलिक अधिकार पर बोली ये बात

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इंटरनेट मौलिक अधिकार पर बोली ये बात
Share:

भारत में सत्ताधारी मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में कहा कि इंटरनेट के मौलिक अधिकार होने की जो गलत धारणा है उसे ठीक करने की जरूरत है.देश की सुरक्षा भी उतना ही महत्वूर्ण है. केंद्रीय संचार और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि इंटरनेट के जरिये विचारों का संचार अभिव्यक्ति की आजादी के मौलिक अधिकार का हिस्सा है.

कंपनी हो जाये सावधान, भ्रामक विज्ञापन पर अब होगीं कड़ी सजा

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी वकील ने यह दलील नहीं दी कि इंटरनेट का अधिकार मौलिक अधिकार है. इसतरह की गलत धारणा को ठीक करने की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपके विचारों के संचार के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल भी अभिव्यक्ति की आजादी के मौलिक अधिकार का हिस्सा है.'

भारत और अफ्रीका के संबंधों में नया अध्याय जुड़ने का गवाह बना यह इवेंट

कार्यक्रम के संबोधन में आगे रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बात से कोई भी इन्कार नहीं कर सकता कि हिंसा और आतंकवाद फैलाने के लिए इंटरनेट का दुरुपयोग हो रहा है. कश्मीर में पाकिस्तान यह कर रहा है और आइएस भी इंटरनेट की वजह से बढ़ा. उन्होंने कहा, 'एक ओर जहां इंटरनेट का अधिकार अहम है, देश की सुरक्षा भी उतनी ही अहम है..क्या हम इससे इन्कार कर सकते हैं कि आतंकवादी हिंसा करने के लिए इंटरनेट का दुरुपयोग कर रहे हैं. कश्मीर में सीमा पार से इंटरनेट के जरिए अशांति फैलाने की कोशिश की गई है.'प्रसाद ने जोर देकर कहा कि जो संविधान हमें अधिकार देता है, वह इसके नियंत्रण पर भी उतना ही जोर देता है. राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के एक पूरक प्रश्न के जवाब में प्रसाद ने कहा, 'इंटरनेट का इस्तेमाल करें लेकिन आप हिंसा नहीं भड़का सकते..और देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को कमजोर नहीं कर सकते.'

पीएम मोदी आज करेंगे असम दौरा, स्वागत के लिए की जा रही खास तैयारी

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को मारने धमकी देने वाले खौफनाक व्यक्ति इस काम में है लिप्त

इस दिन योगी सरकार पेश करेगी अपना चौथा बजट, जनता को लेकर हो सकते है बड़े ऐलान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -