नई दिल्ली: पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. जिसमे एक आरोपी तो नेशनल लेवल का खिलाड़ी भी रह चुका है. जल्द अमीर बनने की चाहत ने इस खिलाडी को अपराधी बना दिया है.
जी हां यह अपराधी खिलाडी ताइक्वांडो का नेशनल प्लयेर सिद्धार्थ है, पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ ने ताइक्वांडो में कई मेडल जीते हैं और वह एक दूसरे ताइक्वांडो प्लेयर गौरव के साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. वही इस मामले पर डीसीपी क्राइम भीष्म सिंह ने मीडिया से कहा कि ताइक्वांडो के अलावा सिद्धार्थ की रोबोटिक्स में भी काफी दिलचस्पी है. उसने रोबोटिक्स में डिप्लोमा भी किया है. उसने इसे लेकर डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक से बात भी की थी, और अपने इसी शौक को पूरे करने के लिए सिद्धार्थ ने क्राइम की दुनिया में कदम रखा दिया.
आपको बता दे पुलिस ने इन दोनों के अलावा इस गैंग के तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. यह वही लोग है जो जून-जुलाई में जेल से रिहा हुए थे. अभी इस गिरोह के चार लोग फरार चल रहे हैं. फ़िलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
ब्लू व्हेल की शिकार हुई जोधपुर की लड़की
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता 20 करोड़ की हेरोइन किये जप्त
एक दिन में दो जगहों पर हुई लाखो की चोरी