नई दिल्लीः भारत की स्टार धाविका दुती चंद नेे रांची में खेले गए नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर की रेस में अपना ही नेशनल रिकॉर्ड ध्वस्थ कर दिया। रांची में उन्होंने सेमीफाइनल हीट में 11.22 का समय निकाला था जो कि ओलिंपिक क्वालिफायर से 0.007 सेकंड ही कम है. दुती ने नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने इस प्रदर्शन का श्रेय वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए की गई अपनी तैयारियों को दिया। उन्होंने कहा कि अच्छी तैयारियों के बावजूद वह दोहा की गर्मी के कारण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।
दुती ने कहा, 'वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैंने बहुत अच्छी तैयारी की थी जिसका फायदा मुझे रांची में भी मिला. हालांकि मैं दोहा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई क्योंकि वहां बहुत गर्मी थी. मेरा शरीर वहां के हालातों में ढल नहीं सका जिसका असर प्रदर्शन पर भी पड़ा.' दोहा में हुई विश्व चैम्पियनशिप के 100 मीटर सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल रही थीं. वह अपनी हीट में 11.48 सेकेंड के निराशाजनक समय से सातवें स्थान पर रही थीं। ओलिंपिक क्वालिफिकेशन को लेकर दूती ने कहा, 'मैं ओलिंपिक क्वालिफिकेशन केवल कुछ माइक्रो सेकंड्स ही पीछे हूं. मैं अपने नेशनल रिकॉर्ड से काफी खुश हूं. मैंने बहुत मेहनत की है जिसका मुझे फल मिला है अब मेरा अगला लक्ष्य ओलिंपिक है।
बिना ट्रायल के ओलिंपिक क्वालीफायर में एंट्री मारेगी यह दिग्गज खिलाड़ी
Denmark Open 2019: सायना नेहवाल का निराशाजनक प्रदर्शन, पहले राउंड में हुई बाहर
हॉकी टीम के कोच ने दिया बड़ा बयान, जानिए टीम के प्रदर्शित पर उनकी प्रतिक्रिया