नई दिल्लीः भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा लंबे समय से चोट के कारण खेलों से दूर हैं। मगर अब करीब एक साल बाद वह 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के साथ मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स और जकार्ता एशियन में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने एक साल से किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया है। उन्होंने बीते साल 19 सितंबर को सेना एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 83.90 मीटर का थ्रो फेंका था।
नीरज को दक्षिण अफ्रीका में अभ्यास के दौरान कोहनी की चोट का पता चला और मई में उनका ऑपरेशन कराया गया। टोक्यो ओलिंपिक से दस महीने पहले अब वह लय हासिल करने की कोशिश में होंगे . उन्होंने कहा ,‘यह इस सत्र की आखिरी प्रतिस्पर्धा है और मैं लय हासिल करना चाहता हूं . मैने अपने डाक्टरों से बात की और उन्होंने कहा कि मैं इसमें खेल सकता हूं . अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। नीरज के अलावा फर्राटा धावक मोहम्मद अनस याहया और वी के विस्मया, लंबी कूद के खिलाड़ी श्रीशंकर, महिला जैवलिन खिलाड़ी अन्नु रानी, फर्राटा धाविका दुती चंद और शॉटपुट खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर पर भी नजरें होंगी।
Women Boxing Championship : पूर्व चैंपियन सरिता देवी चैंपियनशिप से हुईं बाहर
टीम इंडिया के इस दिग्गज क्रिकेटर ने आरे कॉलोनी के पेड़ों की कटाई पर जताया दुख