आखिर कब हुई थी पैरेंट्स डे की शुरुआत? जानिए क्या है इसकी महत्वत्ता

आखिर कब हुई थी पैरेंट्स डे की शुरुआत? जानिए क्या है इसकी महत्वत्ता
Share:

कितना दुर्लभ संयोग है कि गुरु पूर्णिमा के आने वाले अगले ही दिन हम मातृ एवं पितृ दिवस मना रहे हैं। दुर्लभ संयोग इसलिए कि किसी भी संतान के पहले गुरु उसके पैरेंट्स यानी मातृ एवं पितृ ही होते हैं। राष्ट्रीय मातृ एवं पितृ दिवस हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार के दिन मनाया जाता है। इस दिन हम अपनी जिंदगी में अहम किरदार निभाने वाले माता-पिता का सम्मान करते हैं। आइये जानें इस दिवस का आरम्भ कब और कैसे हुआ है। तथा किसी बच्चे की जिंदगी में माता-पिता की क्या महत्वपूर्ण होती है।

माता-पिता के महात्म्य पर संस्कृत में एक प्रचलित श्लोक है,
‘मातृ देवो: भव: पितृ देवो: भव:’ ‘आचार्य देवो: भव:’

मतलब माँ, पिता एवं गुरु तीनों ही भगवान समान पूज्यनीय हैं। माता-पिता की अहमियत पर चाणक्य ने भी लिखा है, प्रत्येक माता पिता अपने बच्चे को योग्य एवं कुशल बनाने का हर संभव प्रयास करते है। इसके लिए वे कठोर संघर्ष करते हैं। बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए वे अपनी सारी खुशियों का त्याग कर देते हैं। भारतीय इतिहास में भी माता-पिता की अहमियत के सैकड़ों उदाहरण मिलेंगे। इस दिवस खास पर माता-पिता से संबंधित कई प्रकार के समारोह आयोजित किये जाते हैं, मगर गत वर्ष की भांति इस साल भी कोरोना महामारी को देखते हुए व्यक्ति अपने माता-पिता को घर में ही तोहफा देकर उनका सम्मान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। 

किस देश में कब-कब मनाया जाता है पैरेंट्स डे?
अमेरिकन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 1994 में  राष्ट्रीय मातृ एवं पितृ दिवस का आरम्भ किया, जब उन्होंने कानून में कांग्रेस के इस प्रस्ताव (36 USC 135) पर हस्ताक्षर किए तथा रिपब्लिकन सीनेटर ट्रेंट लॉट ने बिल हाजिर किया। इसके पश्चात् से ही अमेरिका एवं भारत में जुलाई के चौथे हफ्ते में राष्ट्रीय मातृ एवं पितृ दिवस मनाने का आरम्भ हुआ। दक्षिण कोरिया में हर साल 8 मई को मातृ एवं पितृ दिवस की जगह राष्ट्रीय मातृ एवं पितृ दिवस मनाया जाता है। वियतनाम में 7 जुलाई को सेलिब्रेट किया जाता है। फिलीपींस में दिसंबर के पहले सोमवार को  राष्ट्रीय मातृ एवं पितृ दिवस मनाया जाता है, जबकि रूस एवं श्रीलंका में हर साल 1 जून को 'राष्ट्रीय मातृ एवं पितृ दिवस' मनाया जाता है।

बेटी के अफेयर से नाराज घरवालों ने काट दिया प्रेमिक का प्राइवेट पार्ट और फिर...

कई शहरों में 110 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल, जानिए आज का भाव

आज मन की बात करेंगे PM मोदी, टोक्यो ओलंपिक को लेकर कर सकते हैं बात

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -