कपिल सिब्‍बल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री को इस काम पर लगाना चाहिए ध्यान

कपिल सिब्‍बल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री को इस काम पर लगाना चाहिए ध्यान
Share:

गुरुवार को वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को निशाने पर लिया. उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी के गाय और ओम वाले भाषण पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री को भाषण देने के बजाए देश हित के मुद्दों पर काम करना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने मथुरा के एक इवेंट में कहा था कि 'ओम' शब्‍द सुनते ही कुछ लोगों के कान खड़े हो जाते हैं और गाय शब्‍द कान में पड़ता है तब कुछ लोगों के बाल खड़े हो जाते हैं उन्‍हें करंट लग जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग ही देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं

INX मीडिया मामला: जब ईडी ने अदालत से कहा- चिदंबरम को रिमांड पर नहीं लेना चाहते.....

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल सिब्‍बल ने प्रधानमंत्री मोदी के मथुरा इवेंट में भाषण दिए जाने पर हमला बोलते हुए कहा, ‘हमारे यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग को देखने के बाद प्रधानमंत्री को सतर्क हो जाना चाहिए. 2012 के बाद से पहली बार है जब दुनिया के शीर्ष 300 यूनिवर्सिटीज की लिस्‍ट में कोई भी भारतीय यूनिवर्सिटी नहीं है.2012 में जब सत्‍ता में मोदी सरकार नहीं थी तब हमारे यूनिवर्सिटी टॉप रैंकिंग में थी पिछले 6 सालों में क्‍या हुआ? उन्‍होंने वित्‍त मंत्री निर्मल सीतारमण को भी निशाने पर लिया. दरअसल निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऑटोसेक्‍टर में मंदी इसलिए आई क्‍योंकि लोग टैक्‍सी एग्रीगेटर ओला व उबर की सर्विस अपना रहे हैं.

रॉबर्ट वाड्रा की विदेश जाने की मांग वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित, कल फैसला सुनाएगी कोर्ट

आगे अपने बयान में उन्‍होंने कहा, ‘पिछले कई सालों से यहां ओला और उबर है, तब पहले ऑटो सेक्‍टर में मंदी क्‍यों नहीं थी? तथ्‍य यह है कि लोगों की आय कम हो गई है और वे कार नहीं खरीद सकते हैं. यदि डिमांड नहीं होगा तब इंवेंटरी बढ़ेगी लेकिन यह चेन रिएक्‍शन है. यह उनके लिए किसी काम का नहीं क्‍योंकि उनके पास आइडिया या सुझाव नहीं हैं.’इसके बाद सिब्‍बल ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी नहीं छोड़ा. गडकरी द्वारा ट्रैफिक उल्‍लंघन के लिए दंड और नये नियम कानून लागू करने के निर्णय पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मेरे विचार से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के क्रम में यह काफी अच्‍छी शुरुआत है लेकिन भारत का एक बड़ा समुदाय एक महीने में 10,000 रुपये से कम कमाता है. वे इतने भारी जुर्माने का भुगतान कैसे करेंगे. सिबल ने आगे कहा कि मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्‍ट्र में नए ट्रैफिक जुर्माने को लागू नहीं किया क्‍योंकि उन्‍हें विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पडा था.

स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे का आज अंतिम दिन, लाखों की योजनाओं का किया शुभारंभ

सोनिया गाँधी के नेतृत्व में फिर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

लोगों के साथ ना हो सड़क हादसा, इसलिए खुद गड्ढे भर रहे पंजाब के दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -