नैना सिंह चौटाला हरियाणा की सियासत में जाना माना नाम है. वह हरियाणा की दिग्गज सियासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. वह इंडियन नेशनल लोकदल Indian National Lok Dal के वरिष्ठ नेता अजय सिंह चौटाल की पत्नी हैं. शादी से पहले निशानेबाजी में दिलचस्पी रखने वाली नैना की सियासत पारी वर्ष 2014 में शुरू हुई.
विधानसभा चुनाव: फडणवीस और खट्टर का कद तय करेंगे चुनावी परिणाम, क्या फिर से बनेंगे सीएम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री देवी लाल चौटाला परिवार की वह प्रथम महिला हैं, जिन्होंने सियासत की दुनिया में कदम रखा. इसके पूर्व इस परिवार की कोई महिला सियासत में प्रवेश नहीं की थी.वर्ष 2014 में पहली बार वह सिरसा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली डबवाली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी और विजयी हुईं. दरअसल, वर्ष 2009 में उनके पति अजय सिंह चौटाला विधायक थे. लेकिन एक घाटाले में नाम आने के कारण अजय चौटाले जेल गए। इसके साथ ही नैना की सियासी पारी की शुरुआत हुई. यह सीट चौटाला परिवार की परंपरागत सीट और उनका गढ़ है. वर्ष 2014 में नैना चौटाला डबवाली विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ी और विजयी हुईं.
किसानों को मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, न्यूनतम समर्थन मूल्य में जबरदस्त इजाफा
अगर आपको नही पता तो बता दे कि छात्र जीवन में नैना की दिलचस्पी खेल में थी. वह एक अच्छी निशानेबाज थीं. शुटिंग में उन्होंने इंटर यूनिवर्सिटी में टीम का प्रतिनिधित्व किया. लेकिन विवाह के बाद उनका खेल से नाता टूट गया. उनके खेल की पारी का अंत हुआ और सियासी परी की शुरुआत हुई. नैना की प्रारंभिक परीक्षा हिसार में हुई. प्रारंभिक शिक्षा और नूर निवास हाई स्कूल में हुई. एफसी स्कूल हिसार से उन्होंने स्नातक की शिक्षा पूरी की. वह कालेज की एनसीसी कैडेट रहीं. नैना चौटाला का जन्म हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव दड़ौली में हुआ. उनके पिता का नाम भीम सिंह गोदरा और मां का नाम कांता देवी है.
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने लुप्तप्राय श्रेणी के इस प्राणी को बचाने के लिए चलाने वाले अभियान
नीतीश ने दिल्ली और बिहार को लेकर सरकार के सामने रखी अपनी मांग
चुनाव परिणाम Live: महाराष्ट्र में 107 तो हरियाणा में 47 सीटों पर आगे चल रही भाजपा, कांग्रेस पिछड़ी