भोपाल: मध्यप्रदेश में इन दिनों कोरोना के कहर से कोई नहीं बच पा रहा है। आम आदमी से लेकर राजनेता तक इस कहर की चपेट में आ रहा है। इस कहर से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का अविष्कार किया है। ऐसे में आज जब राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस है तो इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए अपनी बात कही है। उन्होंने एक ट्वीट किया है और सभी को एक साथ रहने के बारे में कहा है। अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है- 'आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस है। हम सबने जैसे पोलियो के विरुद्ध टीकाकरण अभियान को सफल बनाकर उसे देश से बाहर कर दिया है, उसी तरह अब कोविड -19 के वैक्सीनेशन के लिए पूरी शक्ति एवं सामर्थ्य के साथ जुटना होगा। हम सब एकजुट होकर संकल्पित भाव से प्रयास करेंगे और जीतेंगे।'
आज #NationalVaccinationDay है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 16, 2021
हम सबने जैसे पोलियो के विरुद्ध टीकाकरण अभियान को सफल बनाकर उसे देश से बाहर कर दिया है, उसी तरह अब #COVID19 के वैक्सीनेशन के लिए पूरी शक्ति एवं सामर्थ्य के साथ जुटना होगा।
हम सब एकजुट होकर संकल्पित भाव से प्रयास करेंगे और जीतेंगे।
वहीं उनके अलावा मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, 'वैक्सीन है सुरक्षा कवच" आप सभी को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की शुभकामनाएं। आइए, हम सब मिलकर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर संकल्प लें कि कोरोना का टीका जरूर लगवाएंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। जीतेगा भारत, हारेगा कोरोना।'
"वैक्सीन है सुरक्षा कवच"
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 16, 2021
आप सभी को #NationalVaccinationDay की शुभकामनाएं।
आइए, हम सब मिलकर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर संकल्प लें कि #Corona का टीका जरूर लगवाएंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
जीतेगा भारत, हारेगा कोरोना।#IndiaFightsCovid19
वैसे हम आप सभी को यह भी बता दें कि, देश में हर साल के 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के तौर पर मनाया जाता है।जी दरअसल इतिहास के अनुसार राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पहली बार 16 मार्च, 1995 को मनाया गया था। इसी दिन, भारत में साल 1995 में मुंह के ज़रिए पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। उस दौरान पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए की गई थी।
राजस्थान में हैवानियत, 9 दिन तक लड़की का सामूहिक बलात्कार करते रहे 18 से ज्यादा दरिंदे
कांग्रेस पार्टी से निष्कासित होने पर बोले मानक अग्रवाल- 'सुरेश पचौरी की साजिश है'