मध्‍य प्रदेश और बिहार में पाला गिरने की आशंका, ठंडी हवाओं की गिरफ्त में रहेगा उत्तर भारत

मध्‍य प्रदेश और बिहार में पाला गिरने की आशंका, ठंडी हवाओं की गिरफ्त में रहेगा उत्तर भारत
Share:

पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत में चल रही शीतलहर की स्थिति अभी कुछ दिन और बनी रह सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत अभी दिसंबर के आखिर तक ठंडी हवाओं की गिरफ्त में रहेगा. राजधानी दिल्ली में इस साल दिसंबर में ठंडी हवाओं का लंबा दौर चला है. मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंडे दिनों का दौर 29 दिसंबर तक बने रहने का अनुमान है. राजस्थान के कई जिलों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. सीकर में बीती रात तापमान माइनस 3 डिग्री पहुंच गया.

झारखंड विधानसभा चुनाव : जदयू ने हार का ​ठिकरा भाजपा आलाकमान पर फोड़ा, इस गलती को बताया जिम्मेदार

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में भी ठंडे दिनों का दौर रह सकता है. दिल्ली के ज्यादातर मौसम स्टेशनों पर लगातार 12 दिन से अत्यधिक ठंड रिकॉर्ड की जा रही है. दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 4.2 दर्ज किया गया है. साल 1997, 1998, 2003 और 2014 में भी अत्यधिक ठंड का ऐसा दौर चला था. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम की ओर आने वाली ठंडी हवाएं नीचे की ओर बह रही हैं, इसलिए इस क्षेत्र में अत्यधिक ठंड का प्रकोप बना हुआ है. 15 दिसंबर से उत्तर भारत के कई राज्यों में अत्यधिक ठंड की स्थिति है. 25 दिसंबर को सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई थी.

आंध्र प्रदेश: जगन कैबिनेट की मीटिंग आज, तीन राजधानियों वाले प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्‍य प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में पाला गिरने की आशंका है. यही नहीं उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, छत्‍तीसगढ़, दिल्‍ली और उत्‍तर राजस्‍थान के कुछ इलाकों में घना कोहरा नजर आ सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने अपने ऑल इंडिया वेदर बुलेट‍िन में कहा है कि 30 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ एकबार फिर सक्रिय होगा. इसकी वजह से उत्‍तर-पश्चिम और मध्‍य भारत के कुछ इलाकों में 31 दिसंबर से पहली जनवरी के बीच ओले पड़ने की आशंका है. 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी, जानिए आज की कीमतें

CAA: यूपी में प्रदर्शन के दौरान हुई मौतों के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे जामिया के छात्र, ये है योजना

कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने अनिल विज को बताया छपास रोगी, भाजपा के दिग्गज नेताओं को कहा झूठा

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -