Budget 2020: वित्तमंत्री ने जनता को बजट में दिए कई तोहफे, लोकलुभावन वादों को पीछे छोड़ा

Budget 2020: वित्तमंत्री ने जनता को बजट में दिए कई तोहफे, लोकलुभावन वादों को पीछे छोड़ा
Share:

भारत की ताकतवर नरेंद्र मोदी सरकार लगातार दमदार फैसले ले रही है. इस सरकार की यही खूबी है, वह कभी दबाव में नहीं आती है और जो कहा सुना जा रहा है, उससे जुदा करती है. आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, निवेश में सुस्ती जैसे मुद्दों के बीच यही आशा की जा रही थी कि इस बार सरकार ऐसा कुछ करेगी कि एकबारगी देश में उत्साह का संचार हो जाए और विपक्ष खाली हाथ हो जाए. कुछ ऐसा जो धरातल पर प्रभावी होने के साथ ही जोरदार ढंग से सुनाई भी दे. शुक्रवार को मोदी सरकार-2 के दूसरे बजट में ऐसा कुछ नहीं हुआ. वर्तमान में हर सेक्टर को सहलाते हुए ध्यान भविष्य पर केंद्रित रहा, जब मोदी को न्यू इंडिया के वादों को भी पूरा करना है और राजनीतिक चुनौतियों से भी रूबरू होना है.

नहीं थम रहा कोरोना का कोहराम, मरने वालों की संख्या 304 के पार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल है. पहले कार्यकाल में उन्होंने भारी भरकम आर्थिक सुधारों के साथ साथ जन कल्याणकारी योजनाओं पर ही ध्यान रखा था. सामाजिक कल्याण की दिशा में बड़ा बदलाव हो चुका है और उसके क्रियान्वयन पर जोर दिया जा रहा है. निम्न मध्यम वर्ग के लिए पिछली बार ही आयकर में भी बड़ी छूट की घोषणा हुई ही. फिलहाल सरकार पर राजनीतिक दबाव नहीं है. दिल्ली का चुनाव अगले कुछ दिनों में खत्म होने वाला है और दूसरा चुनाव साल के अंत में बिहार में है जहां विपक्ष बिखरा हुआ है.

पाक के छात्रों ने पाक के पीएम को कोसा, कहा- 'भारत से कुछ सीखो'...

अगर आपको नही पता तो बता दे कि चुनावी राजनीतिक चुनौती 2021 में शुरू होगी. वहीं सरकार का खजाना इसकी अनुमति नहीं देता है कि किसी दबाव में उसे पूरी तरह खोल दिया जाए.लिहाजा रोजगार, कुछ हद तक आयकर और उसके सरलीकरण तथा मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण के काम को आगे बढ़ाकर संतुलित कदम रखा गया है. महिला सशक्तिकरण आर्थिक व राजनीतिक दोनों रूप से सरकार के लिए सुखद है. वैसे सभी को कुछ दिया गया है और बहुत कुछ पाने की उम्मीद जगाकर छोड़ा गया है. दरअसल, सरकार को अहसास है कि फाइव ट्रिलियन इकोनोमी और ऐसे न्यू इंडिया की सोच जिसमें अंतिम आदमी तक सभी मूलभूत सुविधा हो, पाना आसान नहीं है. फिलहाल जोखिम उठाना बेवकूफी है और लक्ष्य पाने के लिए धैर्य और लगन की जरूरत है.

दिल्ली चुनाव: जदयू से बाहर हुए प्रशांत किशोर, नितीश कुमार को मिलेगा अमित शाह का साथ

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने किया CAA का समर्थन, NRC को लेकर किया बड़ा ऐलान

बजट को लेकर मोदी का बड़ा बयान, कहा- बजट में Tax Structure में होगा बुनियादी बदलाव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -