होली रंगो से भरा खूबसूरत त्योहार होता है जिसे हर साल बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है. हर बार होली खेलते हैं लेकिन कलर हम हमेशा ही बाजार से लेकर आते हैं. इससे आपकी स्किन को भी परेशानी होती है. इन रंगों में अक्सर कैमिकल होता है जो हमारी स्किन के लिए नुकसानदायक है इन रंगों की अक्सर हमें सही परख नही होती है. इसी से बचने के लिए आप घर पर बने कलर्स का इस्तेमाल करें जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैं. जी हाँ, होली के त्योहार पर मिलने वाले रंगों को आप घर बैठे तैयार कर सकते है और इसकी परख आप इस तरह से कर सकते है.
होली पर मिलने वाले रंगों में अक्सर कैमिकल होता है ऐसे में बेहतर होगा की आप होली पर ऑर्गेनिक रंगों का चयन करें रंगों में आप इको-फ्रेंडली, नेचुरल या ऑर्गेनिक जैसे रंग का इस्तेमाल कर सकते है.
बाजार से रंग को खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें की रंगों में किसी तरह के केमिकल या पेट्रोल की गंध बिल्कुल भी नही आनी चाहिए.
रंग खरीदते समय आप थोड़ा सा रंग लेकर इसे पानी में घोलकर देंखे अगर रंग पानी में घुल जाएं तो इसका मतलब है इसमें कैमिकल है.
रंग खरीदते समय देखें कि उसमें चमकदार कण तो नहीं है क्योंकि नेचुरल रंग में चमक नहीं होती साथ ही यह डार्क शेड में होते इस बात पर जरुर गौर करें.
होली खेलने से इस सेक्सी एक्ट्रेस ने किया इंकार, गुलाबी साड़ी में ढाया कहर
होली के रंग में रंग गई नागिन 3 की अभिनेत्रियां, जमकर किया डांस
होली में चार चाँद लगा देगा यह भोजपुरी गीत, जोर-शोर से हो रहा वायरल