हर लड़की खूबसूरत दिखाना चाहती है, भले ही वह प्राकृतिक रूप से खूबसूरत हो. मेकअप करना, मेकअप लगाना तो हर लड़की का फर्ज है. मगर मेकअप भी बहुत तरीको से किया जाता है, इन तरीको से लुक पर बहुत फर्क पढता है, मेकअप कैसा करना है ये इस बात पर डिपेंड करता है कि ओकेशन कैसा है, एक मेकअप प्रोडक्ट को अलग तरीके से इस्तेमाल करके अलग तरह का लुक दिया जा सकता है, तो बात करते है लिप मेकअप की.
सामान्यतः लडकिया लिप पेन्सिल अप्लाय करने के बाद लिपस्टिक लगाती है और कभी कभी लिप ग्लॉस भी. इससे बेहतर है कि अलग लुक पाने के लिए सबसे पहले मैच होते शेड की लिप पेन्सिल अप्लाय करे उसके बाद लिप क्रेयॉन होठो पर डेब करे. लिप क्रेयॉन मिलते जुलते शेड का ही इस्तेमाल करे, इसके बाद लिपस्टिक लगाए.
आपकी लिपस्टिक अगर मेट के बजाय शाइनी या लिप ग्लॉस भी हो तो कोई समस्या नहीं. इसे अप्लाय करे. उसके बाद थोड़ा सा टेलकम पाउडर स्पंज पर लेकर लिप्स पर डेब कर सेट करे. ऐसा करने से लिपस्टिक लम्बे टाइम तक टिकी रहेगी और एक अलग नेचुरल लुक भी मिलेगा. टेलकम पाउडर के ऊपर लिपस्टिक न लगाए ऐसा करने से लिप मेकअप खराब होगा.
ये भी पढ़े
मेकअप से दे मस्तानी जैसा इफ़ेक्ट आँखों को
काजल के इस्तेमाल से बनाये अपनी आँखों को खूबसूरत
बदल गए मौसम के मिजाज तो बदल दीजिये मेकअप स्टाइल