गलत तरीके से कमाए धन से लंदन के एवेन फील्ड में फ्लैट खरीदने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल की सजा सुनाई गई है. वे आज लाहौर पहुंच रहे है जहा उन्हें एयरपोर्ट पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, पाकिस्तान लौटने से एक दिन पहले लंदन में नवाज शरीफ ने कहा, 'मैं परवेज मुशर्रफ नहीं हूं कि छिपकर बुजदिल की तरह विदेश में बैठ जाऊंगा. मेरे खिलाफ जिसने साजिश की, वो देश के साथ बुरा खेल खेल रहा है. साल 1971 में भी ऐसा ही खेल खेला गया था और देश के दो टुकड़े हो गए थे.' एवेन फील्ड भ्रष्टाचार मामले में 10 साल की सजा पाने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने वतन वापसी से पहले कहा, 'मैं किसी से नहीं डरता. मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया. मैं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की तरह भगोड़ा और बुजदिल नहीं हूं, जो जेल जाने के डर से छिपकर बाहर बैठा हुआ है.' शरीफ ने कहा, 'मुशर्रफ ने जो किया है, उसमें उतना दम-खम नहीं है कि पाकिस्तान जा सकें. मुझे तो 10 साल की सजा और मेरी बेटी को 7 साल की सजा मिली है. फिर भी देश वापस जा रहा हूं, लेकिन परवेज मुशर्रफ को अभी कोई सजा भी नहीं हुई है और वह बुजदिल की तरह भाग रहा है.'
नवाज शरीफ ने पाकिस्तन तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाकी पार्टियां देश में प्रचार कर रही हैं और हमारे पार्टी के लोगों की धर-पकड़ हो रही है. हमारे उम्मीदवारों को धमकाया जा रहा है, जिन्होंने भी यह करवाया उसे जवाब देना होगा. नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर ने वीडियो संदेश जारी कर अपने बेटे का बचाव किया है. नवाज के पाकिस्तान लौटने से एक दिन पहले उन्होंने कहा, 'अगर मेरे बेटे को जेल भेजा गया, तो मैं भी उनके साथ जेल जाऊंगी.'
शमीम अख्तर ने भावुक वीडियो संदेश में कहा, 'मेरा बेटा बेकसूर है. पाकिस्तान का बेटा और मेरा बेटा वतन शुक्रवार को वापस आ रहा है. उसने इस वतन को रोशन किया है. वह वापस इसलिए आ रहा है, ताकि फिर से मैं उसका माथा चूम सकूं.' उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे नवाज शरीफ, मरियम और सरफदर के खिलाफ फैसला आया है, लेकिन मैं इन तीनों में से किसी को जेल नहीं जाने दूंगी. अगर इनको जेल भेजा गया, तो मैं भी साथ जेल जाऊंगी. मेरा ईमान है कि यह तीनों बेगुनाह हैं.' पाक अदालत ने नवाज शरीफ दस साल और उनकी बेटी मरियम को सात साल की सजा सुनाई है.
नवाज शरीफ को दस साल और बेटी को सात की सजा
Breaking News: पाकिस्तानी कोर्ट का बड़ा फैसला, नवाज शरीफ को सपरिवार जेल
मरियम नवाज ने दी अपनी मां की तबियत की जानकारी