कांग्रेस में भीतरघात, कैप्टन अमरिंदर पर सिद्धू ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस में भीतरघात, कैप्टन अमरिंदर पर सिद्धू ने लगाए गंभीर आरोप
Share:

चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कुछ दिन पहले दिए गए एक बयान का गुरुवार को यह कहते हुए पक्ष लिया कि वह ‘‘कभी झूठ नहीं बोलेंगी.” दरअसल, नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह एवं कांग्रेस की दिग्गज नेता आशा कुमारी पर अमृतसर से लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिए जाने का आरोप लगा कर विवाद पैदा कर दिया था. 

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से जब उनकी पत्नी के आरोपों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “मेरी पत्नी नैतिक रूप से इतनी सशक्त हैं, कि वह कभी झूठ नहीं बोलेंगी और यही मेरा जवाब है.” कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने 14 मई को आरोप लगाया था कि अमरिंदर सिंह तथा पार्टी के पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी ने यह तय किया है कि उन्हें अमृतसर लोकसभा सीट से टिकट न मिले. चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ना चाह रहीं कौर ने आरोप लगाया कि सीएम अमरिंदर ने दावा किया है वह अपने दम पर कांग्रेस को प्रदेश की 13 लोकसभा सीटें दिला पाने में सक्षम हैं.

उन्होंने अमृतसर में प्रेस वालों से कहा था कि, “कैप्टन साहब और आशा कुमारी सोचते हैं कि नवजोत कौर लोकसभा चुनाव का टिकट पाने के लायक नहीं हैं. अमृतसर से मुझे टिकट इस आधार पर नहीं दिया गया कि शहर में दशहरा के अवसर पर हुए ट्रेन हादसे (गत वर्ष अक्टूबर में जिसमें 60 लोग मारे गए थे) के कारण मैं जीत नहीं पाऊंगी.

प्रचार नहीं रोक सकते लेकिन हिंसा की इजाजत भी नहीं दे सकते - चुनाव आयोग

कैप्‍टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान, कहा- अगर ऐसा नहीं हुआ तो दे दूंगा इस्तीफा

साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर बैकफुट पर भाजपा, कहा - मांगनी पड़ेगी माफ़ी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -