देवास : शहर में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए देवास आए नवजोत सिद्धू के रोड शो और सभा में जमकर हंगामा और उसी के साथ कॉमेडी हुई। आमने-सामने नारेबाजी से बार-बार भाजपाई और कांग्रेसियों में विवाद की स्थिति बनी। हालांकि पुलिस के बीच-बचाव करने से मामला टल गया। इसके बाद दो जगह नाहर दरवाजा के पास और जनता बैंक चौराहा के पास भाजपाइयों ने सिद्धू के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए।
प्रियंका की जनता से अपील, कहा- नकारात्मकता को अपनी आदत न बनाएं
जानकारी के अनुसार शहर में स्तिथ तहसील चौराहे पर सभा में जब सिद्धू ने बार-बार उकसाते हुए कहा कि कहां बिल में छिपे हो मोदी भक्तों, तो शनि मंदिर की तरफ से कुछ भाजपाई मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए आ गए। कांग्रेसियों ने सभा में पीछे की ओर खाली पड़ी कुर्सियां उठा कर भाजपाइयों की तरफ फेंकना शुरू कर दी। भाजपाई भागे, पुलिस ने बीच-बचाव कर कांग्रेसियों को रोका।
सिख दंगों को लेकर आक्रामक हुए जेटली, कहा - क्या अपने गुरु को बाहर निकालेंगे राहुल
इसी के साथ सभा में जब मोदी-मोदी के नारे लगाते भाजपाई आए तो कांग्रेसी भी उनके पीछे दौड़ पड़े। अफरातफरी मचने लगी। सिद्धू बोले-लौ फड़फड़ा रही है, दीये बुझने वाले हैं। प्रधानमंत्री तो हमारा बनेगा। बुरे दिन जाने वाले हैं और राहुल गांधी आने वाले हैं। सभा में नारेबाजी करने वाले भाजपाइयों के खिलाफ कांग्रेस ने थाने पर आवेदन दिया।
लोकसभा चुनाव: 21 मई को विपक्ष की महाबैठक, लेकिन TRS नहीं होगी शामिल
लोकसभा चुनाव में भी छाया 'एवंजेर्स' का क्रेज, महबूबा ने पीएम मोदी को बताया 'थेनोस'
गौतम का केजरीवाल को 'गंभीर' चेलेंज, कहा - अगर ऐसा हुआ तो लगा लूंगा फांसी वरना...