नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर रहे नवजोत सिंह सिदधू जो की वर्तमान में पंजाब की अमरिंदर सरकार में कैबिनेट मंत्री है वह अब भी द कपिल शर्मा शो में काम करने के निर्णय पर अड़े हुए है. सिदधू के जिद पर अड़े रहने पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह इसे लेकर क़ानूनी सलाह लेंगे. पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं नहीं जानता कि संविधान की इस बारे में क्या राय है.
अमरिंदर ने कहा है कि हम अपने वकील से पूछेंगे कि क्या कोई सरकार में मंत्री रहकर अलग से काम कर सकता है, जो वह करना चाहता हो. उसके बाद ही इस मुद्दे पर फैसला किया जा सकेगा. सिद्धू से जब अमरिंदर के बयान के बारे में प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने कहा, बॉस हमेशा सही होता है.
द कपिल शर्मा शो करते रहने के फैसले पर विपक्षी दलों ने जो सवाल किये उस पर पलटवार करते हुए सिदधू ने कहा, मैं टेलिविजन इंडस्ट्री में 70-80 फीसदी काम छोड़ चुका हूं. मैं सातों दिन सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक काम करता हूं, अब में शाम 6 बजे के बाद मैं क्या करता हूं इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए. यह ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के दायरे में नहीं आता है.
ये भी पढ़े
सिद्धू ने कॉमेडी शो छोड़ने से किया इंकार
पत्नी ने कहा : कपिल शर्मा का शो छोड़ सकते है नवजोत सिंह सिद्धू