नई दिल्ली : कांग्रेस का हाथ थामने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के सुर बदल गये है। उन्होंने कांग्रेस की तारीफ करते हुये बीजेपी को कैकई माॅं जैसा बताया है, जबकि सिद्धू की नजर में वित्त मंत्री अरूण जेटली मंथरा समान है।
कांग्रेस में शामिल होने वाले सिद्धू ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से मुलाकात की तथा इस दौरान उन्होंने बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि वे जन्म से ही कांग्रेसी है, उनकी तो घर वापसी हुई है।
सिद्धू ने बताया कि उनके पिता भगवंत सिंह ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस की सेवा में लगा दिया तो फिर वे कांग्रेस में शामिल क्यों नहीं हो सकते। उनका कहना था कि वे बीजेपी को अपनी माॅं का दर्जा देते थे लेकिन कैकई भी तो माॅं ही थी, जिसने राम को वनवास भेजा।
उनका कहना था कि पंजाब में अस्तित्व की लड़ाई है, वह पंजाब के लिये काम करना चाहते है, लेकिन बीजेपी उन्हें पंजाब में आने नहीं देना चाहती थी।