चंडीगढ़: कांग्रेस नेता एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, डॉ. नवजोत कौर, के खिलाफ दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में डॉ. कौर ने अपने निजी सहायक (PA), एक एनआरआई एवं उसके सहयोगियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शोरूम की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी की।
प्राप्त खबर के मुताबिक, डॉ. कौर ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि उनके निजी सहायक ने उन्हें सूचित किया कि एक एनआरआई अमृतसर के रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में स्थित एक शोरूम बेचना चाहता है। PA ने बताया कि एनआरआई इस शोरूम को उचित कीमत पर बेचने का प्रस्ताव दे रहा है। इस पर विश्वास कर डॉ. कौर ने शोरूम का सौदा पक्का कर लिया तथा एनआरआई के खाते में एडवांस राशि ट्रांसफर कर दी। इसके साथ ही, उन्होंने अपने PA को एक चेक भी दिया, जिसे एनआरआई को सौंपने के लिए कहा। कुछ वक़्त पश्चात् डॉ. कौर को पता चला कि शोरूम का कोई सौदा नहीं हुआ तथा 2 करोड़ रुपये सही व्यक्ति तक नहीं पहुंचे। आरोप है कि PA, एनआरआई एवं उनके सहयोगियों ने मिलकर इस राशि को हड़प लिया।
डॉ. कौर की शिकायत पर पुलिस ने मामले को आर्थिक अपराध शाखा के पास भेज दिया है। ईओडब्ल्यू इस मामले की तहकीकात कर रही है तथा यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि धोखाधड़ी किस तरह से की गई। पुलिस अधिकारी इस मामले की छानबीन कर रहे हैं तथा संबंधित दस्तावेजों व बैंक ट्रांजैक्शन्स की जांच भी की जा रही है। आरोप है कि एनआरआई एवं उनके सहयोगियों ने इस रकम का उपयोग कहीं और किया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।