मुंबई: महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने हाल ही में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर धमकी देने का आरोप लगाया है। जी दरअसल सांसद नवनीत राणा ने हाल ही में एक बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने कहा, 'लोकसभा में बीते सोमवार को सचिन वाजे केस उठाने पर शिवसेना सांसद ने लोकसभा लॉबी में जेल भेजने की धमकी दी।'
इसी के साथ इस मामले में महिला सांसद ने शिकायत कर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से कार्रवाई की मांग की है। जी दरअसल अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर को एक शिकायत दी है। इस शिकायत में उन्होंने कहा, 'मनसुख हिरेन हत्याकांड और सचिन वाजे प्रकरण पर आज मैंने लोकसभा में कुछ सवाल उठाए। महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था बिगड़ने को लेकर एक महिला सांसद के तौर पर मैंने सवाल उठाए। जिस पर लोकसभा लॉबी में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने धमकी देते हुए कहा, देखता हूं, तुम महाराष्ट्र में कैसे घूमती हो। तेरे को भी जेल में डालेंगे।'
इसी के साथ नवनीत राणा ने यह भी कहा कि, 'इसके पहले भी उन्हें तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी मिलती रही है।' सांसद नवनीत राणा का कहना है 'जिस तरह से अरविंद सावंत ने धमकी दी है, यह मेरा ही नहीं पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। अरविंद सावंत के खिलाफ कड़ी से कड़ी पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए।' सांसद नवनीत राणा ने अपने पत्र को प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को भी भेजा है और शिवसेना सांसद ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को झूठा करार बताया है। शिवसेना सांसद का कहना है 'एक महिला को धमकाना शिवसैनिक का धर्म नहीं है।'
महाराष्ट्र: गंभीर आरोपों के बीच अनिल देशमुख ने वीडियो शेयर कर दी सफाई
केरला चुनाव: मतदान से पहले कांग्रेस को एक और झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष केसी रोजाकुट्टी ने दिया इस्तीफा