नई दिल्ली। हिंदू धर्म के अनुसार शक्ति की देवी माँ दुर्गा की आराधना से जुड़ा सबसे बड़ा पर्व नवरात्रि आज (10 नवम्बर) से शुरू हो गया है. इस पर्व को लेकर देश भर के भक्तों में भारी जोश देखा जा रहा है. आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर के देशभर के नागरिकों को इस पर्व की सुभकामनाएँ दी है.
नौ कन्याओं के पूजन पर भी नहीं मिलेग पुण्य, पुण्य के लिए इन्हे जरूर करें शामिल
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में माँ दुर्गा के भक्तों को नवरात्रि की सुभकामनाएँ देते हुए लिखा है कि शक्ति की देवी मां दुर्गा सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं, जय मां जगदम्बा! इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए माँ दुर्गा से जुड़े के श्लोक को भी साझा किया है . अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने जो श्लोक साझा किया है उसके बोल इस प्रकार है.
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्ध कृतशेखराम् ।
वृषारूढाम् शूलधराम् शैलपुत्रीम् यशस्विनीम् ॥
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्ध कृतशेखराम् ।
वृषारूढाम् शूलधराम् शैलपुत्रीम् यशस्विनीम् ॥
We bow today, to the daughter of the mountains, Maa Shailaputri.
An Avatar of Maa Durga, she is also closely associated with nature. She personifies simplicity. https://t.co/Jrretwcrqz
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2018
पीएम मोदी ने अपने इस ट्ववीट में इस श्लोक का हिंदी अनुवाद करते हुए बताया है कि आज हम हम पहाड़ों की बेटी, माँ शैलापुत्री के आगे शीश झुकाते है . माँ शैलापुत्री माँ दुर्गा का ही एक अवतार है जो प्रकृति से भी बेहद निकटता से जुड़ी हुई है। माँ शैलापुत्री सादगी को व्यक्त करती है।
ख़बरें और भी
कलश पूजा के साथ हुआ मातारानी का आगमन, जयकारों से गूंज उठा देवी का दरबार
नवरात्री2018: क्या आप जानते हैं किसने की नवरात्री मनाने की शुरुआत
नवरात्रि 2018: 1603 में स्थापित हुआ था माँ काली का यह प्रख्यात मंदिर
इस आठ अक्षर के मंत्र का जाप करने से आप हो जाएंगे मालामाल