10 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रहीं है. नवरात्रि के पूरे नौ दिन माँ दुर्गा की आराधना की जाती है. भक्जन नवरात्रि के नौ दिनों तक बिना कुछ खाए-पिए उपवास रखते हैं ताकि उनकी सभी मनोकामनाएं माँ दुर्गा जल्द से जल्द पूरी कर सके. नवरात्रि के दिनों में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करने से दुर्गति, बुरे विचार, दुर्गुण और दोष दूर हो जाते हैं और आपके घर और परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बरसती है. इसलिए माँ दुर्गा को दुर्गतिनाशिनी भी कहा जाता है.
पूजा में भूलकर भी ना चढ़ाए यह फल वरना सब कुछ हो जाएगा नाश
सभी दोषों से बचने के लिए दुर्गा सप्तशती में माँ दुर्गा की उपासना के लिए एक आठ अक्षरों का विशेष तरह का मंत्र बनाया गया है जिसके जप से सभी परेशानियों तुरंत ही दूर हो जाती है. इस मंत्री में इतनी ज्यादा शक्ति होती है कि इससे रोग, कर्ज और शत्रु बाधा दूर हो जाती है. इसके साथ ही इस आठ अक्षर के मंत्र से धन लाभ, सुख, सिद्धि, संतान, सफलता जैसी हर इच्छा पूरी हो जाती है.
नवरात्रि के मौके पर मीठे में बनाएं चॉकलेट बर्फी
इस मंत्री के जप करने से पहले शुक्रवार को या फिर नियमित रूप से माँ दुर्गा कि प्रतिमा या तस्वीर लगाए और उसपर लाल पूजा सामग्री चढ़ाए. इस सामग्री में खासतौर से लाल रंग के फूल व प्रसाद होना चाहिए. इसे चढ़ाने के बाद स्फटिक की माला से इस मंत्र का जाप करे. नीचे लिखे आठ अक्षर के दुर्गा मंत्र से कम से कम एक माला यानि 108 बार बोले.
मंत्र है-
ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नम:
नवरात्रि व्रत में खाएं ये चीजें तो दिन भर बनी रहेगी एनर्जी
नवरात्रि में लेटेस्ट स्टाइल पाने के लिए कैरी करें सलवार कमीज के यह डिफरेंट स्टाइल