कलश पूजा के साथ हुआ मातारानी का आगमन, जयकारों से गूंज उठा देवी का दरबार

कलश पूजा के साथ हुआ मातारानी का आगमन, जयकारों से गूंज उठा देवी का दरबार
Share:

नई दिल्ली. आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. देशभर में माहौल भक्तिमय हो गया और हर तरफ बस माता रानी के जयकारों की आवाज ही सुनाई दे रही है. देशभर के कई शहरों में माता रानी के दरबार सज चुके हैं और माता रानी के दर्शन करने के लिए भी भक्तजनों का तांता लगा हुआ है. इस बार नवरात्रि 18 अक्टूबर तक चलेगी. नवरात्रि के इन दिनों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री देवियों के इन रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है.

माता वैष्णो देवी के मंदिर में भी सुबह से ही बड़ी मात्रा में भीड़ मौजूद हैं और सभी कतार में लगकर माता रानी के दर्शन करने के इंतजार कर रहे हैं. इस बार नवरात्रि में घाट स्थापना का मुहूर्त प्रात: 6:54 से लेकर 9:23 बजे तक है.

दिल्ली के वेस्ट गोरख पार्क स्थित राजमाता झंडे वाले मंदिर के महाराज स्वामी राजेश्वरानंद ने बताया कि 'सभी मंदिरों में नवरात्रि के लिए खासतौर से तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में मौजूद है और धीरे-धीरे इनकी संख्या और ज्यादा बढ़ जाएगी. मंदिर ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजार किये गए हैं.'

आज मां शैलपुत्री की उपासना होती है और उनकी पूजा के समय इस मंत्र का जाप करने से आपकी पूजा-अर्चना सफल होगी.

ये है मंत्र-

या देवी सर्व भूतेषु प्रकृति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।

खबरें और भी....

नवरात्री2018: क्या आप जानते हैं किसने की नवरात्री मनाने की शुरुआत

नवरात्रि 2018: 1603 में स्थापित हुआ था माँ काली का यह प्रख्यात मंदिर

इस आठ अक्षर के मंत्र का जाप करने से आप हो जाएंगे मालामाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -