भजनों और भक्ति गीतों में अपनी आवाज देकर हर भोजपुरी स्टार जैसे पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह सबका मनोरंजन कर रहे है. खासकर इन सिंगर्स के नवरात्रि स्पेशल देवी मां पर बने गीतों को काफी पसंद किया गया है. साल 2019 में नवरात्र 29 सितंबर से शुरु हो जायेंगे.
बॉलीवुड के केसरी का 21 जाबांजों को सलाम, 10 हजार दुश्मनों को चटाई थी धूल
अपने फिल्मी गानों के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री जितनी फेमस है उतनी ही अपने भक्तिमय गानों के लिए भी जानी जाती है. चाहे कोई भी त्योहार हो इस इंडस्ट्री से कोई गीत पेश नहीं किया गया हो ये कैसे हो सकता है. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह जैसे सिंगर्स ने भी भजनों और भक्ति गीतों में अपनी आवाज देकर सबका मनोरंजन किया है. खासकर इन सिंगर्स के नवरात्रि स्पेशल देवी मां पर बने गीतों को काफी पसंद किया गया है. साल 2019 में नवरात्र 29 सितंबर से शुरु हो जायेंगे. इस मौके पर सुनिए भोजपुरी के ये सुपरहिट देवी अंबे को समर्पित भक्ति गीत…
चटनी बनाने के अलावा चेहरे की सुंदरता में भी काम आएगा हरा धनिया
सुपर स्टार पवन सिंह के इस देवी गीत ‘मेला घुमे अइनी (Mela Ghume Aini)’ हमेशा लोगों की पसंद बना रहा है. खासकर नवरात्रि के दिनों में इसे सबसे ज्यादा सुना जाता है. इस गाने को पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने अपनी आवाज दी है. लिरिक्स अरुण बिहारी के हैं. म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा और विडियो डायरेक्टर देवेंद्र तिवारी है. ये गीत ‘मेरी मां’ एल्बम का है.
PoK पर आर्मी चीफ बिपिन रावत की ललकार, कहा- सेना हर कार्रवाई के लिए तैयार, बस आदेश दे सरकार....
इसके अलावा पवन सिंह का एक भजन ‘ललकी चुनरिया ओढ़ के ( Lalaki Chunariya Odh Ke )’ भी काफी फेमस हुआ है. इस गाने को अक्षरा सिंह और पवन सिंह पर फिल्माया गया है साथ ही इस गाने को पवन सिंह ने गाया है. एल्बम ‘दुलार देवी मैया के’ का ये गीत है. लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा और वीडियो डायरेक्टर किशोर कुमार हैं.
अक्षय के बाद रणदीप का सलाम, ऐसे किया सारागढ़ी जंग के शहीदों को याद
‘जोड़े नारियल चार गो चुनरिया’ पवन सिंह के इस गाने को भी काफी पसंद किया गया. पिछले साल रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 2,528,355 बार देखा जा चुका है.
रॉबर्ट वाड्रा की विदेश जाने की मांग वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित, कल फैसला सुनाएगी कोर्ट
INX मीडिया मामला: जब ईडी ने अदालत से कहा- चिदंबरम को रिमांड पर नहीं लेना चाहते.....
मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कमलनाथ सरकार ने सातवें वेतनमान को दी मंजूरी